Home देश & राज्य मध्य प्रदेश Shahdol Train Accident: दो मालगाड़ियों की आपस में भीषण टक्कर, 1 लोको...

Shahdol Train Accident: दो मालगाड़ियों की आपस में भीषण टक्कर, 1 लोको पायलट की दर्दनाक मौत…10 ट्रेनें रद्द

0

Shahdol Train Accident: एमपी के शहडोल में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक भीषण रेल हादसा हो गया। स्टेशन पर खड़ी कोयले से लदी एक मालगाड़ी में उसी लाइन पर आकर पीछे से एक जोरदार टक्कर मार दी। टकराने के बाद टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के पावर इंजन में आग लग गई। इस हादसे में एक लोको पायलट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और पुलिस की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य के तत्काल दिशा-निर्देश दे दिए।

जानें क्या है मामला

बता दें आज सुबह 7 बजे एमपी के शहडोल में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। तीसरी लाइन पर खड़ी कोयले से लदी एक मालगाड़ी में उसी लाइन पर एक दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के इंजन में आग लगने के साथ दोनों गाड़ियों के कई डिब्बे ट्रैक पर पलट गए। इस हादसे में 1 लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई तथा 5 अन्य के घायल होने की सूचना है। जानकारी मिलते ही मौके पर रेल प्रबंधन और राहत बचाव कार्य की टीमें पहुंच गई। बताते हैं  करीब 2 घंटे की कोशिशों के बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम ने लोको पायलट का इंजन में फंसा शव निकाल पाया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक मृतक लोको पायलट का नाम राजेश प्रसाद गुप्ता बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंःMP Politics: Baba Saheb को लेकर Scindia ने कसा कांग्रेस पर तंज, CM Shivraj से की ये बड़ी

रेल यातायात पर प्रभावित

रेलवे के मुताबिक दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर-कटनी रेल मंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन की तीसरी पर सिग्नल ओवरशूट होने से हादसा हुआ। जिसके कारण इंजन सहित करीब 9 डिब्बे अप और डाउन ट्रैक पर गिर गए जिससे रेलवे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इसके कारण 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। जबकि एक गाड़ी के समय में परिवर्तन किया गया, 3 ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया और 2 गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है।

निरस्त ट्रेनें

  • 08740 विलासपुर-शहडोल मेमू ,19 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, 19 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू, 19अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू, 19 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू, 20 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू, 20 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 08739 शहडोल-विलासपुर मेमू, 19 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 18576 अम्बिकापुर-शहडोल, 19 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू , 19 अप्रैल 2023 तक रद्द
  • 18234 विलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रैस, 19 अप्रैल 2023 तक रद्द

इसे भी पढ़ेंःMaharashtra Politics: मतभेद की खबरों के बीच NCP की इफ्तार पार्टी में पहुंचे Sharad Pawar, अजित पवार भी आए नजर

Exit mobile version