Home ख़ास खबरें Dhirendra Shastri से क्या पारिवारिक रिश्ता तोड़ गए छोटे भाई शालिग्राम? जानें...

Dhirendra Shastri से क्या पारिवारिक रिश्ता तोड़ गए छोटे भाई शालिग्राम? जानें वायरल दावे पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का पक्ष

Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर और उनके छोटे भाई शालिग्राम चर्चाओं में है। दावा किया जा रहा है कि शालिग्राम ने अपने अग्रज धीरेन्द्र शास्त्री से सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं। इस वायरल दावे पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का पक्ष सामने आया है जिसे सुन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

0
Dhirendra Shastri
फाइल फोटो- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री और उनके भाई शालीग्राम

Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश (MP) के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में ‘शालीग्राम’ चर्चाओं मे हैं। इसकी वजह है शालीग्राम (Shaligram) द्वारा जारी किया गया एक वीडियो। रिश्ते में धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के छोटे भाई शालीग्राम द्वारा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर से पारिवारिक रिश्ते तोड़ने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, इस वायरल दावे की सच्चा क्या है इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है। बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी वीडियो में शालीग्राम और धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर चल रहे सभी दांवों का खंडन किया गया है।

वायरल दावे पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर Dhirendra Shastri का पक्ष

बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में स्पष्ट किया गया है कि “कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम जी ने संबंध विच्छेद कर लिए हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को ना माना जाए।”

वीडियो में शालिग्राम ये कहते हैं कि “सोशल मीडिया या न्यूज चैनल पर एक वीडियो गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य वैसा बिल्कुल नहीं है। आप लोग अन्यथा न लें। हमारा उद्देश्य है कि सनातनियों के मन में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री व बागेश्वर धाम पीठ के प्रति जो आस्था है उसे ठेस बिल्कुल न पहुंचे। आप उस वीडियो पर न तो यकीन करें और ना ही उसका प्रसार करें।”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम से जुड़ा दावा क्या?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सचिन गुप्ता नामक यूजर ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिख रहे शख्स धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के छोटे भाई शालिग्राम हैं। शालिग्राम वीडियो में ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि “हमारे कारण बागेश्वर धाम की, धीरेन्द्र शास्त्री की और सनातनीयों की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम बालाजी सरकार धीरेन्द्र शास्त्री से क्षमा मांगते हैं। आज से हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम पीठ या धीरेन्द्र शास्त्री से न जोड़ा जाए। उनसे (धीरेन्द्र शास्त्री) आज से ही हमने आजीवन के लिए अपने सभी पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं। आज से हमारा उनसे कोई संबंध नहीं है।”

Exit mobile version