Shivraj Singh Chouhan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड स्टेट और इजिप्ट का दौरा करने के बाद भारत आज पहुंच गए है। ऐसे में उनका एक और दौरा कल मध्यप्रदेश में होना था। जहां वह मध्य प्रदेश की जनता को दो बड़ी सौगात देने वाले थे। अगले साल (2024) लोकसभा के चुनाव होने है जबकि मध्यप्रदेश में इसी साल (2023) में विधान सभा के चुनाव होने है। ऐसे में सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने का पुरजोर कोशिश कर रही हैं। एक मीडिया चैनल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा वक्तवय देते हुए क्या कुछ कहा आइए जानते है।
मीडिया से बात करते हुए CM Shivraj ने क्या कहा ?
अभी कुछ देर पहले CM Shivraj ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- “कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। दौरे की नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी। प्रधानमंत्री जी का भोपाल का दौरा यथावत है: CM”
मध्यप्रदेश के दौरे पर थे PM Modi कार्यक्रम हुआ रद्द
बता दें कि PM Modi का कार्यक्रम रद्द किया जा चुका है। इसकी सूचना खुद प्रदेश के मुखिया Shivraj Singh Chouhan ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के माध्यम से दी है। आपको बता दें PM Modi प्रदेश की जनता को दो बड़ी सौगात देने वाले थे। जिसमें से पहला वनडे भारत ट्रेन का उद्घाटन शामिल था और दूसरा PM Modi सिकल सैल एनीमिया मिशन- 2047 का शुभारंभ करने वाले थे।
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।