IAF Plane Crash: मध्य प्रदेश में दो फाइटर विमान सुखोई और मिराज आपस में टकरा गए हैं। ये घटना मध्य प्रदेश के मुरैना में घटि है। जिसमें सुखोई-30 MKI और एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान आपस में टकराने से क्रैश हो गए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसी दौरान दोनों आपस में टकरा गए और ये हादसा हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं।भारतीय वायुसेना ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही इस हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
हादसे में 1 की मौत 2 घायल
खबरों की मानें तो सुखोई-30 में दो और मिराज 2000 में एक पायलट सवार था। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकी है। लेकिन ऐसी खबर चल रही है किस इस हादसे में 1 की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विमान हादसा पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास हुआ है। इस हादसे के दौरान काफी तेज आवाज आयी थी। जिसे सुनकर लोग हादसे की जगह पहुंचे, जहां पर उन्होंने देखा कि, विमान में काफी आग लगी हुई है।
ये भी पढ़ेंः एशिया के सबसे अमीर Gautam Adani पर Hindenburg Research ने फोड़ा धोखाधड़ी का बम, जानें क्या है पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।