Home पॉलिटिक्स रानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण कर बोले CM Shivraj- ‘आतंकियों से...

रानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण कर बोले CM Shivraj- ‘आतंकियों से लड़ना हमारा धर्म’

0

CM Shivraj: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार 22 मई 2023 को राजधानी भोपाल में रानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण कर दिया। उन्होंने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह एलान करते हुए कहा कि भोपाल में महाराणा प्रताप लोक बनेगा। इस मौके पर उन्होंने एक महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड के गठन का एलान कर दिया। इसके साथ साथ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण कराने वालों को छोड़ेगी नहीं।

प्रताप के चरणों मे लिया संकल्प

इस मौके पर सीएम शिवराज ने लव जिहाद और धर्मांतरण कराने वालों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि देश में कई साजिशकर्ता एक साथ सनातन संस्कृति को नष्ट करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। सीएम शिवराज ने राणा प्रताप के चरणों मे प्रणाम कर संकल्प लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों को हम नहीं छोड़ेंगे चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। आतंकियों से लड़ना हमारा धर्म है और हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने पिछले दिनों पकड़े गए हिज्ब उल तहरीर के आतंकियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग लव जिहाद और धर्मांतरण कराते थे। फिर आतंकी गतिविधियों में धकेल देते थे। इनके साथ साथ जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकियों को भी पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें:Uttarakhand में पहली मेट्रो रेल परियोजना की तैयारी पूरी, जानें सरकार का एक्शन प्लान

महारानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण

आज सीएम शिवराज ने महारानी पद्मावती की 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भोपाल की मनुआभान टेकरी पर किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा एक संकल्प पूरा हो गया। इसे हम राजमाता पद्मावती स्मारक के रूप में विकसित कर रहे हैं। ताकि अगली पीढ़ी प्रेरित हो। इसके साथ ही उन्होंने महाराणा प्रताप के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने का एलान किया । जिसमें सभी के जीवन दर्शन को चित्रित किया जाएगा। उनके सभी सहयोगियों के जीवन दर्शन को उसमें चित्रित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:पापुआ न्यू गिनी पहुंचे PM Modi का हुआ ग्रैंड वेलकम,PM Marape ने किया कुछ ऐसा,जो पहले कभी नहीं हुआ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version