Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हैरतअंगेज करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार अक्सर इन्हीं वायरल वीडियो में भ्रामक चीजें भी लोगों के बीच पहुंच जाती है। यही चीजें धीरे – धीरे अंधविश्वास का रूप ले लेती हैं। जागरूकता न होने की वजह से लोग आस्था समझकर पूजा – पाठ भी करने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से निकलकर सामने आया है। जहां एक अधेड़ उम्र की महिला को नर्मदा नदी के तेज धारा के बीच चलता देख लोगों ने उसे नर्मदा देवी समझ लिया। बताया जा रहा है कि भारी संख्या में लोग यहां पहुंचकर इसकी पूजा भी करने लगे थे। वहीं कुछ लोगों ने इस महिला का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
महिला को देवी मान करने लगे पूजा
आज ऐसा चमत्कार हुआ जबलपुर के तिलवारा घाट नर्मदा नदी पर एक बूढ़ी मां नर्मदा नदी के बीचों बीच ऐसे चल रही थी जैसे मानो सड़क पर चल रही हों । नर्मदा नदी पर डुबकी लगाने पर भी गीली नहीं हो रही थी। जय नर्मदा मैया 🙏 pic.twitter.com/Eo94nj4z3t
— _Aradhana_Tiwari _ (@AradhnaT21) April 8, 2023
सोशल मीडिया पर वैसे तो कई जागरूक करने वाली चीजों के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लोग महिला को देवी मान रहे हैं। यह वीडियो जबलपुर के नर्मदा नदी का बताया जा रहा है। जहां मानसिक रोगी महिला अचानक से नर्मदा नदी में पहुंच जाती है और पानी के बीच बहाव में ही चलती हुई दिखाई देती है। लोगों ने जब इस अधेड़ उम्र की महिला को बीच पानी में देखा तो देवी नर्मदा देवी का अवतार बताकर पूजा करने लगे। इस महिला के बारे में जानकारी मिली है कि यह पिछले साल मई के महीने से ही गायब है। ऐसे में जब जबलपुर पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी तो वह भी हरकत में आ गए और नर्मदा नदी के किनारे सच्चाई जानने पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bastar Tour: बस्तर में गरजे अमित शाह, बोले- ‘नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में’
पुलिस ने दी ये जानकारी
जिसे देवी मानकर पूज रहे थे,उसने खोली हकीकत…नर्मदा परिक्रमा पर निकली बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह कोई देवी नहीं है.पानी मे चलने का वीडियो भ्रामक.@ABPNews @abplive @brajeshabpnews @Manish4all pic.twitter.com/uiHTV7dbIw
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) April 9, 2023
जबलपुर में एसएसपी शिवेश सिंह ने इस महिला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस महिला का नाम ज्योति बाई रघुवंशी है जो नर्मदापूर जिले की रहने वाली है। इस महिला का दिमागी हालत पूरी तरह से ठीक नहीं है। पिछले साल मई के महीने से ये महिला अपने घर से निकली थी। परिवार के लोगों ने इसको खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी ऐसे में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिवार के लोगों ने लिखवाई थी।