Home देश & राज्य मध्य प्रदेश MP News: रोजगार के लिए युवाओं को किया जाएगा तैयार, शिवराज सरकार...

MP News: रोजगार के लिए युवाओं को किया जाएगा तैयार, शिवराज सरकार शुरू करने जा रही ये खास योजना, आप भी उठा सकते हैं लाभ

0
MP News
MP News

MP News: मध्‍य प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने और युवाओं को नौकरियां दिलाने के मकसद से शिवराज सरकार एक बड़ी योजना शुरू करने जा रही है। ये योजना ‘सीखो और कमाओ’ (Learn and Earn Concept) पर बेस्‍ड है। सरकार ने इस योजना को ‘मुख्‍यमंत्री सीखो, कमाओ योजना’ नाम दिया है।

13 अगस्त से शुरू होगी योजना

कुछ दिनों पहले ही CM शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को लॉन्च करने का ऐलान था। युवाओं को सक्षम बनाने के उद्देश्‍य से इस योजना को शुरू किया जा रहा है। पहले ये योजना एक अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसके स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब 13 अगस्त से ये योजना शुरू हो रही है। जिसका लाभ आप भी उठा सकते हैं। आइए आपको इस योजना से जुड़ी जानकारी देते हैं।

ट्रेनिंग के साथ स्‍टाइपेंड भी देगी सरकार

इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। जहां, अगल-अगल सेक्टर्स में उनकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी। कुल 800 कोर्स के लिए प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान सरकार उन्हें स्‍टाइपेंड भी दोगी।

ये स्‍टाइपेंड युवाओं की काबिलियत और योग्यता के हिसाब से उन्हें दिया जाएगा, जो 8000 से 10,000 रुपये के बीच होगा। इस ट्रेनिंग या कोर्ट की अवधि एक साल की होगी। जबकि, कुछ कोर्सेज की अवधि 8 से 9 महीने की रहेगी।

क्‍या है योजना की पात्रता ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश (MP Bonafide) का मूल निवासी होना जरूरी होगा। आपकी उम्र 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योजना के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है, जबकि आईटीआई, स्नातक और उच्च शिक्षा पास करने वाले युवा भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस योजना से जुड़ने के लिए समग्र पोर्टल पर आपकी आधार E-KYC भी जरूरी है। इसके साथ ही आपका एक मोबाइल नंबर, बैंक खाता और E-Mail आईडी भी होना चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version