Madurai Train Fire: तमिलनाडु से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल लखनऊ से रामेश्वर की ओर जाने वाली पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से अधिक लोग घायल है। दक्षिण रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से रामेश्वरम की ओर जा रही ट्रेन मदुरै स्टेशन पर खड़ी थी और अचानक इस ट्रेन के एक कोच में आग लग गई जिसकी वजह से आठ लोगों की मौत हो गई है।
अग्निशमन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर आग को किया काबू
मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि, लखनऊ से रामेश्वरम की ओर जाने वाली ये ट्रेन मदुरै स्टेशन पर खड़ी थी और 5:15 पर इस ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद अग्निशमन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया। ऐसे में आपको बता दें कि, अग्निशमन सेवा कर्मियों ने सुबह 7.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया था। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, ये आग अन्य डिब्बों में नहीं फैली जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
इस वजह से लगी थी आग
वहीं अगर ट्रेन में आग लगने के कारण की बात की जाए तो, रेलवे के अनुसार ट्रेन में एक यात्री छुपाकर गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था जिसके चलते ट्रेन में आग लगी। अधिकारियों ने इस मामले पर कहा कि, निजी पार्टी कोच में यात्री गैस सिलेंडर को अवैध रूप से लेकर जा रहा था जिसकी वजह से कोच में आग लग गई। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, घटना स्थल पर बिखरे हुए सम्मान में एक गैस सिलेंडर और आलू का एक बैग शामिल था जिससे पता चलता है कि वहां खाना पकाने की कोशिश की जा रही थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।