Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यMaharashtra News: महाराष्ट्र के युवाओं को बड़ी सौगात, ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों...

Maharashtra News: महाराष्ट्र के युवाओं को बड़ी सौगात, ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों के जरिए रोजगार में मिलेगी मदद, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के सम्मान में महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्र स्थापित किए गए हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन केंद्रों का आधिकारिक उद्घाटन किया। ये केंद्र महाराष्ट्र के सभी 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं, जहां ग्रामीण आबादी ज्यादा है।

युवाओं को मिलेगा बेहतरीन कौशल

कौशल्य विकास केंद्रों के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र के गांवों में शुरू होने जा रहे केंद्र युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करेंगे। ये केंद्र निर्माण से संबंधित कौशल सिखाएंगे। महाराष्ट्र में मीडिया और मनोरंजन का काम बहुत बड़ा है – इनके लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।”

युवाओं को रोजगार के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

इन कौशल विकास केंद्रों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश करके नौकरी के नए अवसर प्रदान करना है। कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ये केंद्र लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के संबद्ध संगठन और उद्योग भागीदार यह प्रशिक्षण देंगे। इन संगठनों के माध्यम से उद्योग अधिक कुशल और सक्षम मानव संसाधन तैयार करने में सक्षम होगा।

पंचायतों में खोले गए कौशल विकास केंद्र

महाराष्ट्र के कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के अनुसार, राज्य की 28 हजार ग्राम पंचायतों में एक भी कौशल विकास केंद्र नहीं है। ऐसे में सरकार ने इन केंद्रों को पंचायतों में खोलने का निर्णय लिया है। मंत्री का कहना है कि इन केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को अपने ही शहर में काम मिल सकेगा, जिससे उन्हें शहर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here