Home देश & राज्य Mahua Moitra प्रकरण के बाद सख्त हुआ सचिवालय, डिजिटल संसद पोर्टल पर...

Mahua Moitra प्रकरण के बाद सख्त हुआ सचिवालय, डिजिटल संसद पोर्टल पर किया बड़ा बदलाव!

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा प्रकरण के बाद सचिवालय सख्त नजर आ रहा है और खबर है कि शीतकालीन सत्र से पहले डिजिटल संसद पोर्टल को लेकर बड़े बदलाव किए जाएंगे।

0
Mahua Moitra
Mahua Moitra

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बीते दिनों खूब सुर्खियों में रही थीं। उनके सुर्खियों में रहने का कारण उन पर पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप थे। संसद सचिवालय अब इस प्रकरण के बाद सख्त नजर आ रहा है और खबर है कि डिजिटल संसद पोर्टल को लेकर बड़ा बदलाव करने की तैयारी है। दरअसल इस बदलाव के बाद संसद पोर्टल के लॉगइन और पासवर्ड सांसदों (जनप्रतिनिधियों) तक ही सीमित रहेंगे और उनके पीए व सेक्रेटरी भी उनके अनुपस्थिति में लॉगइन नहीं कर पाएंगे। सचिवालय के इस कदम को महुआ मोइत्रा प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के शुरु होने से पहले इस नए बदलाव को लागू किया जा सकता है।

डिजिटल संसद पोर्टल को लेकर ये है तैयारी

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा प्रकरण के बाद सचिवालय संसद पोर्टल के लॉगइन और पासवर्ड को लेकर सख्त नजर आ रहा है। खबरों की माने तो इस क्रम में नए बदलाव होने की खबर है जिसके बाद से सांसद अपने पीए व सेक्रेटरी को संसद पोर्टल का लॉगइन और पासवर्ड नहीं शेयर कर सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इस नए बदलाव को आगामी शीतकालीन सत्र से पूर्व ही लागू किया जाएगा। हालाकि इसको लेकर संसद सचिवालय की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं जारी की गई है।

महुआ मोइत्रा प्रकरण

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद महुआ मोइत्रा बीते दिनों खूब सुर्खियों में थी। दरअसल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि सांसद महुआ मोइत्रा पैसे व गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती हैं। इसके साथ ही उन पर डिजिटल संसद पोर्टल के लॉगइन-पासवर्ड को शेयर करने के आरोप भी लगे थे। इसमें बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी का नाम सामने आया था। संसद की एथिक्स कमेटी ने भी महुआ को अपने आधिकारिक इमेल का पासवर्ड और लॉगइन किसी बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने का दोषी पाया था। दावा किया जा रहा है कि इस प्रकरण के बाद ही डिजिटल संसद पोर्टल को लेकर बदलाव करने की तैयारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version