Dehradun News: देहरादून में कावड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है। जहां, गुरुवार देर रात अशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों का एक कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष क्लेमेंट मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस वजह से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल थे, जिसमें से तीन गंभीर व्यक्तियों को तत्काल मौके पर ही देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई थी, जिस वजह से ही हादसा हो गया।
हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
जानकारी के अनुसार, देहरादून से डाक कावड़िए भारी तादाद से हरिद्वार की ओर जा रहे हैं। बीते देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि आशारोड़ी चौकी से आगे कांवड़ियों का एक ट्रैक्टर पलट गया है। जिसमें काफी लोग घायल हुए हैं। सूचना पर तत्काल आशारोड़ी पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।
सभी घायल अस्पताल में भर्ती
पुलिस से बताया की हादसे में गंभीर तीन घायल प्रवीण, मोहित और शुभम को देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया। वहीं संजय, राहुल, विजय, अभिषेक, रितिक, मोहित, श्रवण और वीशू को थाने के वाहन और प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।