Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिन्हें हाल ही में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से बाएं घुटने के लिगामेंट में चोट लगी थी। ऐसे में वह गुरुवार (6 जुलाई) को कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में माइक्रो सर्जरी करवाने के लिए पहुंची। दरअसल चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने पहले उन्हें घर पर फिजियोथेरेपी करवाने को कहा था। ऐसे में तब उन्हें चलने-फिरने के लिए साफ़ मना किया गया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंच गई हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है, की ममता दीदी का अब माइक्रो सर्जरी किया जायेगा।
हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से हुई थी चोटिल
बता दें कि पिछले सप्ताह 27 जून को खराब मौसम के कारण सेवोके एयरबेस पर ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर का आपातकालीन लैंडिंग करवाया गया। इस दौरान जब वह हेलीकॉप्टर से उतर रही तभी वह लड़खड़ा कर गिर गयी थीं। जिसके बाद उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी। ऐसे में चोट की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्हें चलने फिरने के लिए साफ़ मना कर दिया गया, और घर पर ही फिजियोथेरेपी लेने की सलाह दी गयी।
वहीँ ख़बरों की मानें तो 27 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी (8 जुलाई) को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए बंगाल के उत्तरी जिलों के दो दिवसीय दौरे पर गयी हुई थीं। लेकिन जब वह वापिस वहां से लौट रही थी, तो अचानक से मौसम ख़राब हो गया। जिसके बाद उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थीं।
घुटने की स्थिति को लेकर डॉक्टरों की टीम ने क्या बताया ?
जब ममता दीदी को चोट तब डॉक्टर्स की टीम का कहना था, “उनके बाएं घुटने के जोड़ में सूजन है जो उस क्षेत्र में या उसके आसपास अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा होने के कारण हो सकता है। हमें यह देखने की जरूरत है कि सर्जरी की आवश्यकता है या नहीं।”
ऐसे में अब ममता दीदी को जब ‘SSKM’ अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में भर्ती कराया गया है। सूत्रों मानें तो वह आज असहज और दर्द की पीड़ा से जूझ रही थी। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने आज दोपहर करीब 2 बजे के करीब घुटने का सिटी स्कैन किया फिर उसकी स्थिति को देखते हुए माइक्रोसर्जरी करने का फैसला किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।