Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंKolkata Rape Case में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग...

Kolkata Rape Case में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग को लेकर Mamata Banerjee आज करेंगी विरोध प्रदर्शन, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Mamata Banerjee के नेतृत्व क्षमता पर Lalu Yadav, Sharad Pawar के बयान से INDIA Alliance में दरार! TMC सांसदों ने की बड़ी मांग

Mamata Banerjee: संसद के शीतकालीन सत्र से इतर देश की राजनीति में एक अलग मुद्दे पर चर्चा छिड़ी है। मुद्दा है विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) में नेतृत्व का। विपक्ष की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को विपक्षी गठबंधन की कमान सौंपने की डिमांड कर रही है।

Maharashtra से Mamata Banerjee के बंगाल तक पहुंची ‘बंटोगे तो कटोगे..’ नारे की गूंज! जानें CM Yogi के बयान का सियासी महत्व

Maharashtra Assembly Election 2024: देश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक नारा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) इस नारे का प्रयोग कर हिंदू वोटों को छिटकने से रोकने का प्रयास कर रही है।

Cyclone Dana से निपटेगी Odisha और Mamata Banerjee की बंगाल सरकार! जानें किन प्रमुख जिलों में जारी हुआ हाई अलर्ट?

Cyclone Dana: पश्चिम बंगाल और ओडिशा (Odisha) राज्य के तटीय इलाकों के लिए आगामी दिन बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को चक्रवाती तूफान 'दाना' (Cyclone Dana) पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकरा सकता है।

Mamata Banerjee: आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। वहीं Kolkata Rape Case में बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है। गौरतलब है कि इस मामले की सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। इसी बीच आरोपियों को मौत की सजा देने और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए सख्त कानून की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शनिवार को पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करने वाली है। बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन मे बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee भी शामिल होने वाली है।

हर ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन करेगी टीएमसी

टीएमसी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि टीएमसी की तरफ से यह धरना प्रदर्शन दो दिनों तक चलने वाला है। इसके अलावा तृणमूल कार्यकर्ताओं से आज राज्य के सभी ब्लॉकों में विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया है और महिलाओं से रविवार को विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर निशान साध रही है।

बीजेपी 7 दिनों तक करेगी विरोध प्रदर्शन

बता दे कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज घटना को लेकर बीजेपी शुरू से ही ममता सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। इसी बीच भाजपा ने राज्य सरकार के विरोध में 7 दिवसीय धरने की भी घोषणा की थी। वहीं इस दौरान राज्य भर में कई प्रदर्शन आयोजित करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रति तानाशाही रवैया दिखाने और बलात्कार-हत्या की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद भाजपा ने 12 घंटे का बंगाल बंद का ऐलान किया था। इस दौरान बीजेपी के एक नेता की कार पर हमला भी किया गया था। उस हमले के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि यह टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने किया है।

दिल्ली में डॉक्टरों का आज विरोध प्रदर्शन

Kolkata Rape Case के खिलाफ एम्स-दिल्ली के डॉक्टर शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे साथी चिकित्सा पेशेवरों से आरजी कर पीड़िता की दुर्दशा को उजागर करने और सरकार से न्याय की मांग करने में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं। गौरतलब है कि Kolkata Rape Case के बाद से ही डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।

Latest stories