Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! Manipur Violence के बीच नेशनल पिपुल्स पार्टी ने बीजेपी से...

बड़ी खबर! Manipur Violence के बीच नेशनल पिपुल्स पार्टी ने बीजेपी से अपना समर्थन लिया वापस; रिपोर्ट

Date:

Related stories

क्या Jharkhand Election के बाद Himanta Biswa Sarma के लिए अगला टास्क तैयार? Manipur Violence के बीच कैसे टलेगा BJP का संकट?

Manipur Violence: उत्तर पूर्वी राज्यों की सियासत में अपनी अलग पैठ जमा चुके असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी झारखंड में व्यस्त हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) का प्रभार बीजेपी (BJP) ने उन्हीं के देख-रेख में संभाला है।

Manipur Violence: मणिपुर में हालात अस्थिर! सरकार ने 5 दिनों के लिए निलंबित की इंटरनेट सेवा; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Manipur Violence: देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित मणिपुर राज्य में वर्षों से धधक रही हिंसा की आग एक बार फिर सुलगती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो सशस्त्र समूहों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत के बाद स्थिति अस्थिर हो गई है।

Rahul Gandhi: हाथरस के बाद Assam, Manipur पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविर का दौरा कर पीड़ितों से की मुलाकात; जानें डिटेल

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते दिनों ही यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ में मारे जाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी।

Manipur Violence: जारी रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर में जारी हिंसा के बीच नेशनल पिपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया है। बता दें कि की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पिपुल्स पार्टी ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

Manipur Violence के बाद NPP ने बीजेपी से समर्थन लिया वापस

नेशनल पीपुल्स पार्टी मणिपुर राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहती है। पिछले कुछ दिनों में हमने स्थिति को और बिगड़ते देखा है, जहां कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है और राज्य में लोग भारी पीड़ा से गुजर रहे हैं, हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि श्री बीरेन सिंह के नेतृत्व में मणिपुर राज्य सरकार समस्या का समाधान करने में पूरी तरह से विफल रही है। संकट और सामान्य स्थिति बहाल करें मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर राज्य में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

NPP द्वारा समर्थन वापस लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि नेशनल पिपुल्स पार्टी द्वारा Manipur Violence के बाद NPP द्वारा बीजेपी से समर्थन वापस लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं, चाहे मणिपुर पर किसी का भी शासन हो। प्रधानमंत्री वहां नहीं गए और मणिपुर के लोग कई महीनों से, कई वर्षों से पीड़ित हैं। प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? वह पूरी दुनिया, पूरे महाराष्ट्र और झारखंड में घूम रहे हैं।

लेकिन वह मणिपुर नहीं जा रहे हैं। राहुल गांधी वहां से मुंबई, महाराष्ट्र तक अपनी पदयात्रा शुरू कर चुके हैं। श्रीमान मोदी के पास वहां जाने के लिए कोई चेहरा नहीं है। मैं केंद्र सरकार के रवैये की निंदा करता हूं”।

Manipur Violence पर अमित शाह ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

Manipur Violence को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल 12 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। गौरतलब है कि अमित शाह ने आज वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की, इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।

Latest stories