Home ख़ास खबरें Manipur Violence: नए साल पर मणिपुर में अफरा-तफरी, हिंसा भड़कने से कई...

Manipur Violence: नए साल पर मणिपुर में अफरा-तफरी, हिंसा भड़कने से कई नागरिकों की मौत; जानें ताजा अपडेट

Manipur Violence: मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग इलाके में बीते दिन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर 4 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। प्रशासन की ओर से इस प्रकरण में एहतियात के तौर पर इम्फाल पश्चिम जिले के सभी इलाको में तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर्फ्यू लागू किया गया है।

0
Manipur Violence
Manipur Violence

Manipur Violence: नए साल की शुरुआत देश के विभिन्न राज्यों के लिए नया सवेरा लेकर आई है। इसके तहत राज्य विकास और सुख-समृद्धि की राह पर गतिमान रहने की बात कर रहे हैं। हालाकि देश के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर के लिए ये नव वर्ष निराशाजनक रहा। खबरों की मानें तो मणिपुर के थौबल जिले में सोमवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी जिससे 4 नागरिकों की मौत हो गई तो वहीं 3 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाते हुए इम्फाल पश्चिम जिले के सभी इलाको में तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि हिंसा किस कारण से हुई इसका पता लगाया जा रहा है और साथ ही दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

गोलियों की गूंज से दहला मणिपुर

मणिपुर (Manipur) के विभिन्न हिस्से बीते वर्ष हिंसा की चपेट में रहे थे। इस दौरान राज्य के कुकी और मैतेई समुदाय के लोग आपस में भीड़ते रहे और दोनों वर्गों से कई सौ लोगों की जान गई। अब एक बार फिर मणिपुर के थौबल जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल बीते दिन जब देश के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष की धूम थी तब मणिपुर के थौबल जिले में भीषण गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की चपेट में आने से 4 नगरिकों की मौत हो गई तो वहीं 3 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं।

प्रशासन की माने तो मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग इलाके में कुछ हथियारबंद लोग पहुंचे और उनकी बहस स्थानिय लोगों से हो गई। अंतत: मामला कुछ इस कदर बिगड़ गया कि हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 4 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। प्रशासन की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि मामले में शामिल हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जा सकेगा।

CM बीरेन सिंह की खास अपील

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की ओर से इस प्रकरण में खास अपील की गई है। उन्होंने संदेश जारी कर लोगों से शांति व्यवस्था को कायम रखने की बात कही है। सीएम बीरेन सिंह की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार इस हिंसा को लेकर गंभीर है और हमलावरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। सीएम बीरेन सिंह का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें तय नियम व कानून के अनुसार सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version