Manipur Violence: देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित मणिपुर राज्य में वर्षों से धधक रही हिंसा की आग एक बार फिर सुलगती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो सशस्त्र समूहों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत के बाद स्थिति अस्थिर हो गई है। मणिपुर सरकार ने राज्य की ताजा स्थिति को देखते हुए अगले पांच दिनों के लिए राज्य में इंटरनेट और मोबाइल डेटा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस कदम से भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर रोक लग सकेगी और स्थिति पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगा। (Manipur Violence)
कब से कब तक निलंबित रहेगी इंटरनेट सेवा?
मणिपुर सरकार की ओर से राज्य के ताजा हालात को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने आधिकारिक एडवाइजरी जारी कर स्पष्ट किया है कि आज यानी 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक 5 दिनों के लिए राज्य में इंटरनेट और मोबाइल डेटा को अस्थायी रूप से निलंबित किया जाता है।
मणिपुर सरकार की ओर से ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि कोई अराजक तत्व नफरती स्पीच या भ्रामक तस्वीरों के प्रसार हेतु इंटरनेट का प्रयोग न कर पाएं और जल्द से जल्द राज्य में शांति व्यवस्था स्थापित किया जा सके।
राजधानी में लगा कर्फ्यू
मणिपुर में अस्थिर हुए हालात को देखते हुए राज्य की राजधानी इंफाल के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है। इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेटों ने मंगलवार, 10 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोनों जिलों में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने इस कदम के पीछे कानून-व्यवस्था का हवाला दिया है।
इंफाल में महिलाओं की विरोध रैली
मणिपुर में अस्थिर हुए हालात के विरोध में राज्य की महिलाओं ने राजधानी इंफाल में विरोध प्रदर्शन किया है। महिलाओं द्वारा इंफाल के थांगमेइबंद शहर में मशाल जुलूस निकालकर विरोध रैली निकाली गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में वीडियो जारी किया गया है जिसमें प्रदर्शनकारी महिलाओं को देखा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि विरोध प्रदर्शन का ये वीडियो बीते रात का है जिसे एएनआई की ओर से आज सुबह जारी किया गया है।