Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही है। लगभग दो महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन मणिपुर में लगी हिस्सा की आग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दो समुदायों के बीच मैतेई बनाम कुकी के इस हिंसक झड़प में अब ऐसा लग रहा है, कि यह लड़ाई अब भारतीय सुरक्षा बल वर्सेस (मैतेई-कुकी) हो गया है। लेकिन सच क्या है वह हर कोई जानता है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि मंगलवार को थौबल जिले में हिंसक भीड़ के पीछे छिपे उग्रवादियों ने इंडियन रिजर्व फ़ोर्स के कैम्प पर अटैक किया है। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बालों के गोला-बारूद समेत हथियार लूटने की कोशिश की। जिसके बाद इस हिंसक झड़प में एक 27 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो जाती है।
थौबल जिले में आर्मी कैंप पर किसने अटैक किया?
जानकारी की मुताबिक यह घटना मंगलवार 4 जुलाई की है। जहां मणिपुर के थौबल जिले के पास अचानक से भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद देखते ही देखते भीड़ हिंसक होने लगी। सूत्रों की मानें तो भीड़ की आड़ में बैठे उग्रवादियों ने आर्मी के गाड़ियों में आग लगा दी, इसके बाद तो माहौल ही पूरा बिगड़ गया। उग्रवादियों ने ‘इंडियन रिजर्व फ़ोर्स’ के कैम्प पर अटैक किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बालों के गोला-बारूद समेत हथियार लूटने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। जिसके बाद इस हिंसक झड़प में एक 27 वर्षीय रोनाल्डो नाम के युवक को गोली लग जाती है। जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो जाती है। वहीँ इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक जवान को पैर में गोली लगी है फ़िलहाल उनका इलाज करवाया जा रहा है।
अब तक मणिपुर हिंसा में क्या हुआ ?
3 मई से शुरू हुई मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है। अब तक 100 से अधिक लोगों की मरे जाने की खबर है। ऐसे में इसे कैसे रोका जाए इसके लिए एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक पर बैठक कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कुछ दिन पहले इस हिंसा से आहत होकर इस्तीफे तक की बात कर दी थी। उनके इस्तीफे का एक कॉपी कुछ दिन पहले इंटरनेट पर भी वायरल हुआ था। लेकिन जब उनके समर्थकों को इस बारे में पता चला तो वह उनके घर के बाहर जुट गए। जिसके बाद सीएम ने इस्तीफे को ठुकरा दिया था। वहीं इस मामले पर प्रश्न पूछा गया तब सीएम ने बताया कि मै इस हिंसा से (आहत) हो गया हूँ। उन्होंने तब यह भी बताया कि लोग प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद मैंने इस्तीफे के बारे में सोचा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।