Home देश & राज्य Manipur Violence: महिलाओं का न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में...

Manipur Violence: महिलाओं का न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में तनाव, गुस्साई भीड़ ने फूंका मुख्य आरोपी का घर

0
Manipur Violence
Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा में अब एक नया मोड़ आ गया है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो (Manipur Women Paraded Naked) सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है। लोग इस घटना से जुड़े आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग उठा रहे हैं।

लोगों को कहना है कि महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद मणिपुर में तनाव और बढ़ गया है। स्थानीय लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों को मौत की सजा की मांग उठा रहे हैं।

गुस्साई भीड़ ने फूंका मुख्य आरोपी का घर

इस वीडियो के सामने आने के बाद मणिपुर की जनता में काफी आक्रोश है। इसी कड़ी में आज (21 जुलाई) कुछ लोगों की गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ में मुख्य तौर पर महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने पहले प्रदर्शन किया और फिर आरोपी के घर को फूंक डाला।

आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस

वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। आरोपी का नाम हुईरेम हेरादास सिंह है। वहीं, अन्य तीन आरोपियों की पहचान अभी सामने नहीं आई है।

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो (Manipur Viral Video) की लगातार पड़ताल की जा रही है, ताकी अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।

विपक्ष ने CM बीरेन सिंह से मांगा इस्तीफा

मणिपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है। क्योंकि मणिपुर में BJP के गठबंधन वाली सरकार है, ऐसे में विपक्ष ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग उठाई है।

वहीं, CM बीरेन सिंह ने इसे अमानवीय घटना करार दिया है। उन्होंने इस मामले में अपराधियों को मृत्युदंड की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version