Home देश & राज्य Mann सरकार सीएम बेड़े में शामिल करेगी चार्टर विमान, पायलट का भी...

Mann सरकार सीएम बेड़े में शामिल करेगी चार्टर विमान, पायलट का भी अलग से होगा वेतनमान

0

CM Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जल्द ही एक चार्टर विमान सरकारी बेड़े में शामिल करने का फैसला लिया है। आपको बता दें मान सरकार ने एक 8-10 सीटर विमान को सरकारी कामकाज के लिए लेने की जरुरत जाहिर की। जिसके लिए राज्य सरकार ने पिछले महीने ही 27 जनवरी तक निविदाएं मांग ली थी। राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से चार्टर सेवा प्रदाताओं को आमंत्रित किया गया था। ये विमान सरकार किराए पर लेगी। इसके साथ साथ इस विमान के लिए एक पायलट को भी सरकार की ओर से हायर करेगी।

ये भी पढ़ें: Mann सरकार ने पंजाब में बासमती का रकबा बढ़ाने के लिए कसी कमर, जानें क्या है पूरी योजना?

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें मान सरकार ने सीएम के हवाई बेड़े में जल्द ही एक 10 सीटर निजी चार्टर विमान शामिल होगा। इससे पहले नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से हवाई बेड़े के लिए पहले एक 19-20 सीटर चार्टर विमान किराए पर लेने की योजना बनाई थी। इसके बाद विपक्ष की ओर से राज्य सरकार पर फिजूलखर्ची के नाम पर विरोध किया गया। जिससे बाद सरकार ने इस 10 सीटर विमान पर सहमति जता दी। अब सेवा प्रदाताओं की ओर से जो भी निविदाएं सरकार को मिलीं हैं उनमें से बेहतर ऑफर के आधार पर एक कंपनी को चुनेगी। इसके साथ ही एक पायलट को भी सरकार इस चार्टर विमान के लिए हायर करेगी।

क्या सुविधाएं मिलेगी पायलट को

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चार्टर विमान के पायलट को पंजाब सरकार की ओर से 4 लाख की सैलरी के साथ ही अन्य सरकारी भत्तों के लाभ भी दिए जाएंगे। सरकार सैलरी के साथ 3 फीसदी सालाना मंहगाई भत्ता देगी। इसके साथ ही 25 हजार प्रति महीने का हाउस रेंट अलाउंस, फिक्सड मोबाइल अलाउंस के रुप में 2 हजार रुपए प्रति महीने भी देगी।

 विपक्ष की अपनी दलील

विपक्ष का कहना है कि सरकार की ओर से इस तरह का शाही खर्च राज्य के खजाने पर बुरा प्रभाव डालेगा। पंजाब सरकार ने बैंकों से पहले ही भारी भरकम कर्ज ले रखा है। लोकसभा चुनाव 2024 भी आने वाले हैं जिससे सरकार का खर्च बढ़ने बाला है। सरकारी विभाग भी भारी बकाए के नीचे दबे हुए हैं। ऐसे में सरकार पर विपक्ष भी दबाव बनाने से नहीं चूक रहा है।  

ये भी पढ़ें: आप करिए पंजाब में निवेश हम देंगे आपको ‘सिंगल विंडो सिस्टम’, Progressive Punjab Investors summit 2023  मे बोले CM Mann

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version