Home ख़ास खबरें Maratha Reservation Protest: मराठा आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक से निकलेगा हल? विशेष...

Maratha Reservation Protest: मराठा आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक से निकलेगा हल? विशेष सत्र बुलाने की उठी मांग

Maratha Reservation Protest: मराठा आरक्षण की मांग के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में उद्धव ठाकरे को नहीं बुलाया गया है।

0
Maratha Reservation Protest
Maratha Reservation Protest

Maratha Reservation Protest: मराठा आरक्षण की आग में महाराष्ट्र जल रहा है। मराठा आरक्षण की मांग (Maratha Reservation Protest) को लेकर राज्य में हिंसा का दौर जारी है। राज्य के इस गंभीर मसले पर प्रदेश की सत्ता में काबिज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बुधवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना यूबीटी गुट के नेता उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे।

सर्वदलीय बैठक में उद्धव ठाकरे को नहीं बुलाया

सरकार द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में उद्धव गुट ने एक बड़ी मांग की है। उद्धव गुट के नेताओं ने मराठा आरक्षण को लेकर कहा है कि सरकार इस मसले पर संसद का विशेष सत्र बुलाए। हालांकि इस बैठक में उद्धव ठाकरे में निमंत्रण नहीं भेजा गया है। इस वजह से उद्धव गुट के कार्यकर्ता अपना रोष और निशाना साधा है। इसके साथ ही यूबीटी गुट के बड़े नेता संजय राउत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर कड़ी नराजगी जताई है। उन्होंने इसे सरकार का गैरसंवैधानिक रवैया बताया है।

विधायकों का मंत्रालय के पास प्रदर्शन

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को छोड़कर बाकी सभी दलों के कार्यकर्ता और विधायक मंत्रालयों के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। खबरों में बताया जा रहा है कि मुंबई मंत्रालय के पास प्रदर्श कर रहे सभी विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने दी धमकी

उधर, मराठा आरक्षण को आगे ले जाने वाले कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को एक बार फिर कहा है कि मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग अगर नहीं मानी गई तो वे आज शाम से पानी पीना बंद कर देंगे। इससे पहले मनोज जरांगे ने मंगलवार को कहा था, मराठा समुदाय अधूरा आरक्षण स्वीकार नहीं करेगा। सरकार इस मसले पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए।

विपक्ष ने किया था विरोध प्रदर्शन

वहीं, इस सर्वदलीय बैठक से पहले विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने मंगलवार को राजभवन के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही तीखी नारेबाजी भी की। इधर, बुधवार को मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में सरकार का पक्ष रखा। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता को दे रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version