Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMeerut News: खुशखबरी! साहिबाबाद से मेरठ तक चलाई गई नमो भारत ट्रेन,...

Meerut News: खुशखबरी! साहिबाबाद से मेरठ तक चलाई गई नमो भारत ट्रेन, महज इतने रूपये में सफर होगा पूरा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Meerut में ‘हिजाब’ के नाम पर अशिष्टता का आरोप! रेस्टोरेंट मैनेजर व NRI महिला के पक्ष पर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच;...

Meerut Video: अशिष्टता, अनादर या अभद्रता, इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी के साथ बदसलूकी हुई हो। हम 'अशिष्टता' का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक NRI महिला ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

Viral Video: रिश्वतखोरी! मेरठ में पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, जेब गर्म करने की काली करतूत कैमरे में कैद; यहां देखें

Viral Video: उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला आज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी खास वजह है मेरठ से जुड़ा एक वायरल वीडियो जिसमें एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को ऑन कैमरे 500 रुपये की रिश्वत लेते देखा जा सकता है।

Viral Video: खौफनाक! युवती को महंगा पड़ा लव अफेयर, भाई ने बीच सड़क गला दबाकर उतारा मौत के घाट; तमाशा देखती रही भीड़

Viral Video: उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बना रहा है। इसके पीछे की खास वजह है मेरठ (Meerut) में बीच सड़क पर की गई युवती की दर्दनाक हत्या।

Meerut News: NCRTC ने मेरठ वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। गौरतलब है कि नमो भारत ट्रेन का परिचालन आज से मेरठ तक हो चुका है। अधिकारियों को कहना है कि मेरठ साउथ तक का स्टैच बनकर तैयार हो चुका है। इसलिए पब्लिक के जरूरत को देखते हुए इसका परिचालन मेरठ तक किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले साल पीएम मोदी ने 20 अक्तूबर को हरि झंडी दिखाई थी। पहले चरण में गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक रैपिड रेल चलाई गई। दोनों स्‍टेशनों के बीच कुल दूरी 17 किलोमीटर है। वहीं अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन (भूड़ बराल) तक 42 किलोमीटर तक का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा हो सकेगा।

इन स्टेशनों से होकर गुजेरगी ट्रेन

अब तक नमो भारत ट्रेन सेवाएं केवल गाजियाबाद से मोदीनगर उत्तर तक ही संचालित थीं। अब मेरठ शहर में सेवा शुरू होने से गाजियाबाद और दिल्ली की ओर जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। इन लोगों को अपने गंतव्य तक यात्रा करना आसान और तेज़ लगेगा। इससे उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो काम या शिक्षा के लिए गाजियाबाद या दिल्ली से मेरठ जाते हैं। इस आठ किमी खंड के जुड़ने से, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किमी लंबा हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ में मेरठ दक्षिण तक नौ स्टेशन शामिल हैं।

कितना होगा किराया

स्टैंडर्ड कोच के लिए साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच किराया 110 रुपये होगा जबकि प्रीमियम कोच के लिए यह 220 रुपये होगा। आज शुरू होने जा रहे 42 किमी के रूट में साहिबाबाद से कुल 9 स्टॉपेज हैं। गाजियाबाद से मेरठ दक्षिण, मोदीनगर उत्तर दूसरा आखिरी। एनसीआरटीसी जून 2025 तक दिल्ली और मेरठ के बीच पूरे हिस्से को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है। माना जा रहा है कि इससे मेरठ और उसके आस-पास के इलाकों के लोगों को काफी फायदा होगा।

Latest stories