Meerut News: NCRTC ने मेरठ वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। गौरतलब है कि नमो भारत ट्रेन का परिचालन आज से मेरठ तक हो चुका है। अधिकारियों को कहना है कि मेरठ साउथ तक का स्टैच बनकर तैयार हो चुका है। इसलिए पब्लिक के जरूरत को देखते हुए इसका परिचालन मेरठ तक किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले साल पीएम मोदी ने 20 अक्तूबर को हरि झंडी दिखाई थी। पहले चरण में गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक रैपिड रेल चलाई गई। दोनों स्टेशनों के बीच कुल दूरी 17 किलोमीटर है। वहीं अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन (भूड़ बराल) तक 42 किलोमीटर तक का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा हो सकेगा।
इन स्टेशनों से होकर गुजेरगी ट्रेन
अब तक नमो भारत ट्रेन सेवाएं केवल गाजियाबाद से मोदीनगर उत्तर तक ही संचालित थीं। अब मेरठ शहर में सेवा शुरू होने से गाजियाबाद और दिल्ली की ओर जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। इन लोगों को अपने गंतव्य तक यात्रा करना आसान और तेज़ लगेगा। इससे उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो काम या शिक्षा के लिए गाजियाबाद या दिल्ली से मेरठ जाते हैं। इस आठ किमी खंड के जुड़ने से, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किमी लंबा हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ में मेरठ दक्षिण तक नौ स्टेशन शामिल हैं।
कितना होगा किराया
स्टैंडर्ड कोच के लिए साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच किराया 110 रुपये होगा जबकि प्रीमियम कोच के लिए यह 220 रुपये होगा। आज शुरू होने जा रहे 42 किमी के रूट में साहिबाबाद से कुल 9 स्टॉपेज हैं। गाजियाबाद से मेरठ दक्षिण, मोदीनगर उत्तर दूसरा आखिरी। एनसीआरटीसी जून 2025 तक दिल्ली और मेरठ के बीच पूरे हिस्से को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है। माना जा रहा है कि इससे मेरठ और उसके आस-पास के इलाकों के लोगों को काफी फायदा होगा।