Home ख़ास खबरें नरसल्लाह की मौत के खिलाफ जम्मू कश्मीर के लोगों ने किया प्रदर्शन,...

नरसल्लाह की मौत के खिलाफ जम्मू कश्मीर के लोगों ने किया प्रदर्शन, पीडीपी चीफ ने अपने सभी कार्यक्रम किए रद्द, जानें पूरी डिटेल

Mehbooba Mufti on Nasrallah Death: इजरायली हवाई हमले में बीते दिन हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मौत के बाद ईरान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

0
Mehbooba Mufti on Nasrallah Death
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Mehbooba Mufti on Nasrallah Death: इजरायली हवाई हमले में बीते दिन हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मौत के बाद ईरान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसी बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने आज अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का ऐलान किया था। वहीं इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) द्वारा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के बडगाम में विरोध मार्च निकाला गया। गौरतलब है कि इससे पहले ईरान ने इस मामले में इजरायल हमले को खरी- खोटी सुनाई थी और कार्रवाई करने की चेतावानी दी थी। वहीं अब JKNC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इसपर अपनी प्रतिक्रया दी है।

उमर अब्दुल्ला ने हसन नसरल्लाह के मौत पर दी प्रतिक्रिया

हसन नसरल्लाह के मौत और पीडीपी चीफ के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “मैं आज इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। हमने हमेशा बमबारी और हथियारों के इस्तेमाल का विरोध किया है। पिछले एक साल से इजराइल द्वारा बार-बार यह मांग की जा रही है कि निर्दोष लोगों को मारने और घायल करने का सिलसिला रोका जाना चाहिए, चाहे वह गाजा हो,

लेबनान हो या कहीं और, कल जो हुआ उसके बाद मानों बादल मंडरा रहे हैं पूरे क्षेत्र में अब युद्ध के आसार दिख रहे हैं, पीएम मोदी, अन्य देशों के नेताओं को इजराइल पर फिर से शांति स्थापित करने के लिए दबाव बनाना चाहिए”।

महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा था?

बीते दिन यानि 28 सितंबर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि

“लेबनान और गाजा के शहीदों विशेषकर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रहा हूँ। हम अपार दुःख और अनुकरणीय प्रतिरोध की इस घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं”।

Exit mobile version