Thursday, December 19, 2024
Homeटेकनकली क्राउडस्ट्राइक कर्मचारी ने Microsoft Outage में तकनीकी खराबी की ली जिम्मेदारी;...

नकली क्राउडस्ट्राइक कर्मचारी ने Microsoft Outage में तकनीकी खराबी की ली जिम्मेदारी; बाद में खुद बताई सच्चाई; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Microsoft Outage के कारण मची अफरा-तफरी! Jaipur, Mumbai एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित होने से हड़कंंप; देखें पूरी रिपोर्ट

Microsoft Outage: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसी क्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर (Jaipur) अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट व महराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में स्थित छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से भी अफरा-तफरी वाला मंजर सामने आया है।

Microsoft Outage: बीते दिन यानि 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण दुनिया भर के लाखों कम्प्यूटर अचानक बंद और रीस्टार्ट की समस्या से जूझ रहे थे। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर की खराबी की वजह से IndiGo, Spice Jet, डेल्टा, यूनाइटेड एयरलाइन व American Airlines जैसी उड़ानें प्रभावित हुई थी। हालांकि इस समस्या को अब दूर कर लिया गया है और संचालन सामान्य रूप से चल रहा है। इस बीच एक एक्स यूजर ने इसकी जिम्मेदारी ली, हालांकि उसने बाद में कहा कि यह बस एक मजाक था।

एक्स यूजर ने तकनीकी खराबी को लेकर ली जिम्मेदारी

आपको बता दें कि विंसेंट फ़्लिबस्टियर नाम के एक एक्स यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की जो काफी तेजी से वायरल होने लगी। दरअसल विंसेंट फ़्लिबस्टियर ने खुद को आउटेज के केंद्र में साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक में एक नए कर्मचारी के रूप में पेश किया,

और एक स्पष्ट रूप से मासूम संदेश ट्वीट किया “क्राउडस्ट्राइक में पहला दिन, थोड़ा अपडेट किया और दोपहर को छुट्टी ले ली”।

विन्सेंट फ्लीबुस्टियर ने दी सफाई

कुछ ही मिनटों में फोटो तेजी से वायरल होने लगा। कुछ समय बाद फ़्लिबस्टियर ने एक और ट्वीट किया और कहा कि “निकाल दिया गया, पूरी तरह से अनुचित।” उन्होंने दावा किया कि कुछ कोड में मामूली बदलाव के बाद उन्हें “अनुचित कारण से निकाल दिया गया”। उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने इस कहानी को बताया कि कैसे उन्होंने अपनी “सिस्टम एडमिन के रूप में नौकरी के पहले ही दिन ही उन्होंने सब गड़बड़ कर दिया। हालांकि यह वीडियो एडिटेड था।

क्या है सच्चाई

बता दें कि कई यूजर्स फ्लीबुस्टियर के दावों पर अभी भी संदेह कर रहे है। वहीं कुछ यूजर्स अभी भी इसपर विश्वास कर रही है जानकारी के मुताबिक फ्रांसीसी समाचार रिपोर्टों में ने इस बारे में पड़ताल की और उसके कहानी की पोल खोल कर रख दी। फैक्ट चेक का नतीजा ये निकला की विन्सेंट फ्लीबुस्टियर ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की फर्जी जिम्मेदारी लेने की कोशिश की,माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने के लिए यह कृत्य किया गया।

Latest stories