Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंMicrosoft में तकनीकी खराबी! IndiGo, Spice Jet, American Airlines पर पड़ा असर;...

Microsoft में तकनीकी खराबी! IndiGo, Spice Jet, American Airlines पर पड़ा असर; बैंक व स्टॉक एक्सचेंज भी प्रभावित

Date:

Related stories

Indigo: तकनीकी दिक्कत के कारण इंडिगो यात्रियों की बढ़ी परेशानी! चेक-इन, टिकट बुंकिग समेत कई सेवाएं बांधित; पढ़ें रिपोर्ट

Indigo: भारतीय एयरलाइन, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक इंडिगो (Indigo) के नेटवर्क मे तकनीकी दिक्कत (System Outage) के कारण टिकट बुकिंग (Booking System), चेक-इन समेत कई सेवाएं बांधित हुई हैं।

Microsoft Outage: विश्व की एक जानी मानी बहुराष्ट्रीय कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण आज दुनिया में हाहाकार मचा है। जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के वजह से IndiGo, Spice Jet, डेल्टा, यूनाइटेड एयरलाइन व American Airlines जैसी उड़ानें विश्व भर में प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा विभिन्न बैंकों, स्टॉक एक्सचेंज, न्यूज चैनल, रेडियो प्रसारण व अस्पतालों पर भी इस तकनीकी खराबी का असर देखने को मिला है।

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि क्लाउड सेवाओं की समस्या को जल्द हल कर लिया जाएगा जिससे कि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।

Microsoft Outage ने उड़ान, मीडिया, वित्तीय, टेलीकॉम को किया प्रभावित किया

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने के कारण देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उड़ान, मीडिया, वित्तीय और टेलीकॉम जैसे सेक्टर को प्रभावित किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गी जानकारी के मुताबिक इस वैश्विक साइबर आउटेज के कारण अमेरिकन, डेल्टा व यूनाइटेड, Frontier, Allegiant और SunCountry जैसी एयरलाइन्स प्रभावित हुई हैं। वहीं भारत से संचालित होने वाली IndiGo, Spice Jet, विस्तारा व Akasa समेत विभिन्न उड़ान सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है।

अमेरिका के प्रतिष्ठित Sky न्यूज चैनल की ओर से भी जानकारी दी गई है कि उन्हें लाइव ब्रोडकॉस्ट में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित बैंक व स्टॉक एक्सचेंज पर भी माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज (Microsoft Outage) का असर पड़ा है और चीजें प्रभावित हुई हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की अपील

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित IGI एयरपोर्ट की ओर से लोगों से खास अपील की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वैश्विक आईटी मुद्दे के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं।

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories