Microsoft Outage: विश्व की एक जानी मानी बहुराष्ट्रीय कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण आज दुनिया में हाहाकार मचा है। जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के वजह से IndiGo, Spice Jet, डेल्टा, यूनाइटेड एयरलाइन व American Airlines जैसी उड़ानें विश्व भर में प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा विभिन्न बैंकों, स्टॉक एक्सचेंज, न्यूज चैनल, रेडियो प्रसारण व अस्पतालों पर भी इस तकनीकी खराबी का असर देखने को मिला है।
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि क्लाउड सेवाओं की समस्या को जल्द हल कर लिया जाएगा जिससे कि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।
Microsoft Outage ने उड़ान, मीडिया, वित्तीय, टेलीकॉम को किया प्रभावित किया
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने के कारण देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उड़ान, मीडिया, वित्तीय और टेलीकॉम जैसे सेक्टर को प्रभावित किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गी जानकारी के मुताबिक इस वैश्विक साइबर आउटेज के कारण अमेरिकन, डेल्टा व यूनाइटेड, Frontier, Allegiant और SunCountry जैसी एयरलाइन्स प्रभावित हुई हैं। वहीं भारत से संचालित होने वाली IndiGo, Spice Jet, विस्तारा व Akasa समेत विभिन्न उड़ान सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है।
अमेरिका के प्रतिष्ठित Sky न्यूज चैनल की ओर से भी जानकारी दी गई है कि उन्हें लाइव ब्रोडकॉस्ट में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित बैंक व स्टॉक एक्सचेंज पर भी माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज (Microsoft Outage) का असर पड़ा है और चीजें प्रभावित हुई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की अपील
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित IGI एयरपोर्ट की ओर से लोगों से खास अपील की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वैश्विक आईटी मुद्दे के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं।
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।