Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यमोदी सरकार ने मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें किन...

मोदी सरकार ने मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Date:

Related stories

Iqra Hasan Viral Video: शादी को लेकर क्या है इकरा हसन का ख्याल? पॉडकास्ट में बेबाकी से कर दिया बड़ा खुलासा!

Iqra Hasan Viral Video: क्या इकरा हसन शादी करने वाली हैं? ये सवाल हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स पूछते नजर आते हैं। कई दफा इकरा हसन इस सवाल को लेकर परेशान भी नजर आती हैं।

Monsoon Session: 20 जुलाई यानी गुरुवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में इस सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री हिस्सा लेते हैं साथ ही विभिन्न दल बैठक में अपने मुद्दे रखते हैं। मॉनसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा जिसके बाद सभी दलों के साथ इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ‌दरअसल संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार संसद के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे हुए गी। इस बैठक का आयोजन संसदीय ग्रंथालय भवन में किया जाएगा।

राज्यसभा के सभापति ने भी बुलाई थी सर्वदलीय बैठक

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, मानसून सत्र से 1 दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले यानी 18 जुलाई को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन इस बैठक को पोस्टपोन करना पड़ा। इस बैठक में कई दलों के नेता शामिल नहीं हुए थे जिसकी वजह से इस बैठक को टाल दिया गया। दरअसल 18 जुलाई को बैंगलोर में विपक्षी दलों की महाबैठक तक हुई थी जिसका आयोजन कांग्रेस ने किया था ऐसे में सभी विपक्षी दल के नेता इस बैठक में शामिल होने की वजह से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

Also Read: मोदी सरनेम केस में Rahul Gandhi ने हाईकोर्ट को दी चुनौती, 21 जुलाई को सुनवाई करेगा SC

जोरदार हंगामा होने की आशंका

वही इससे पहले के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल भी मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई वरिष्ठ मंत्रियों में सर्वदलीय बैठक को लेकर पॉइंट्स तैयार किए हैं। दरअसल इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सारी पार्टियां एक-दूसरे पर तीखे वार करती हुई नजर आएंगी। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस द सर्वदलीय बैठक में जोरदार हंगामा होएगा।

Also Read: Opposition Meeting: ‘INDIA’ होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, बेंगलुरु में ऐलान, खड़गे बोले- ‘समन्वय के लिए बनेगी समिति, जल्द खुलेगा कार्यालय’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories