Modi Oath Ceremony: लोक सभा 2024 के चुनावों में मतदान कर जनता ने अपना जना-देश दे दिया है। चुनावी नतीजों के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है और अब मोदी 3.0 के आगाज करने की तैयारी हो रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार नरेन्द्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नरेन्द्र मोदी के इस शपथग्रहण समारोह में बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल व श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समेत कई शीर्ष नेताओं के शामिल होने की खबर है।
Modi 3.0 का आगाज जल्द
वर्तमान समय की बात करें तो भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत जल्द हो सकती है। दरअसल नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में जनता ने अपना जना-देश दिया है। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है जिसमें भाजपा, जेडीयू, टीडीपी, लोजपा (RV), शिवसेना व हम (S) जैसे राजनीतिक दल शामिल हैं।
एनडीए की ओर से नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। ऐसे में ये तय है कि जल्द ही नरेन्द्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे और एनडीए सरकार (मोदी 3.0) के तीसरे कार्यकाल का आगाज शुरू हो सकेगा।
शपथग्रहण में शामिल होंगे कई शीर्ष नेता
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का शपथग्रहण 8 जून को हो सकता है। एनडीए सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए विश्व के तमाम शीर्ष नेताओं को निमंत्रण भेजा जाने लगा है।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण में बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगानांथ समेत कई शीर्ष नेता शामिल होंगे।