Monsoon Alert: पूरे उत्तर भारत और देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में, जहां शनिवार सुबह ताज़ा बारिश हुई, आगे भी बारिश जारी रहेगी।
कैसे रहेगा यूपी और बिहार का मौसम
गौरतलब है कि यूपी के 12 जिलों में बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे है। बाढ़ से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई गांव तो बाढ़ में डूब गये है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। वहीं अगर बिहार की बात करें तो कोसी नदी उफान पर है, कई शहरों में बाढ़ कि स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के अनुसार अगले 5 दिनों के लिए इन राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। जिसमे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई सड़के बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश जारी रहने के कारण 15 सड़कें – मंडी में आठ, शिमला में चार और कांगड़ा जिले में तीन – बंद कर दी गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, कम से कम 47 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए। हिमाचल में 19 जुलाई तक अगले छह दिनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।