Monsoon Alert: देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है गौरतलब है कि पूरे देश में मानसून पूरी तरह से आ चुका है। हालंकि बिहार, यूपी समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोग अपना घर छोड़कर टेंट में रहने के लिए मजबूर है। इसी बीच आईएमडी ने एक बार फिर बारिश को लेकर कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
आईएमडी ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
आपको बता दें कि आईएमडी ने इन राज्यों में 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमे बिहार, यूपी, उत्तराखंड. झारखंड समेत ज्यादातर राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है वहीं कई जगहों पर आंधी तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के लिए कोंकण, गोवा, मध्यमहाराष्ट्र, केरल, माहे, गुजरात, मध्यप्रदेश तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
आईएमडी के वैज्ञानिक ने क्या कहा?
मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि, “मानसून आज से नीचे की ओर बढ़ रहा है। हम आने वाले दिनों के लिए तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं।
आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी। दिल्ली के लिए कोई अलर्ट नहीं है।
इन राज्यों में बाढ़ से लोग बेहाल
कई दिनों से बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। कोसी समेत राज्य की अन्य नदियां उफान पर है। अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिलों में स्थिति गंभीर है क्योंकि गंडक और बूढ़ी गंडक सहित कई नदियाँ या तो अपने खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं या कुछ स्थानों पर खतरे के निशान के करीब हैं। इसके अलावा अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालात खराब हो गए है। इसके अलावा असम समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति से लोग काफी परेशान है।