Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंMonsoon Update: आईएमडी ने जारी की चेतावनी! इन राज्यों में होगी मूसलाधार...

Monsoon Update: आईएमडी ने जारी की चेतावनी! इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें अपने राज्य का हाल

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 Dec 2024: Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में घने कोहरे को लेकर चेतावनी! जानें UP, MP, Uttarakhand में कैसा रहेगा...

कल का मौसम 19 Dec 2024: कल का मौसम 19 Dec 2024 कैसा रहेगा मौसम? ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा होगा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग आतुर भी होंगे। ऐसे में हम इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हो चुके हैं ताकि आपको मौसम से जुड़े अपडेट पता चल सके।

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

कल का मौसम 10 Dec 2024: Chennai में गरज के साथ बौछार, UP-Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन! Delhi, Uttarakhand में गिरेगा तापमान; जानें MP, Haryana...

कल का मौसम 10 Dec 2024: 10 दिसंबर के दिन मौसम कैसा रहेगा? 9 दिसंबर की शाम ढलते ही ये सवाल आम तौर पर ज़हन में आ ही गया है। तो चलिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि कल का मौसम 10 Dec 2024 कैसा रहेगा?

Monsoon Update: उत्तर भारत समेत पूरे देश में समय से पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है। झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है हालांकि कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़े रहा है। गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश से स्थिति काफी खराब हो गई है। वहीं राजधानी दिल्ली- पंजाब, एनसीआर में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम विज्ञान विभाग यानि आईएमडी ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पू्र्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 4 से 7 जुलाई के बीच जम्मू कश्मीर लद्दाख में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी इस सप्ताह जमकर बारिश के आसार है। हालांकि कई राज्यों में अधिक बारिश होने के कारण जन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया है।

पूर्वोतर हाई अलर्ट पर

असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्य लगातार बारिश और उसके बाद बाढ़ के प्रभाव से जूझने के बाद हाई अलर्ट पर हैं। मंगलवार को तिनसुकिया जिले में दो लोगों की जान चली गई, जिससे असम में इस साल बाढ़ से मरने वालों की संख्या 38 हो गई। भारी बारिश के कारण मणिपुर में इंफाल, थौबल, इरिल और अरुणाचल प्रदेश में प्रमुख नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं।

गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से गुजरात में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई शहरों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी अलकनंदा नदी उफान पर है। भूस्खलन के कारण कई रास्ते बंद हो गए है।

Latest stories