Monu Manesar: हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार होने के संदेह में पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है। कथित तौर पर मानेसर में बोलेरो और क्रेटा गाड़ी से पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है की मोनू किसी काम से बाजार आया था, तभी बाजार से बाहर निकलते समय पुलिस ने उसे रोका और हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है की राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसे जल्द राजस्थान पुलिस के हवाले किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेटिव यूनिट (CIA) ने उसे हिरासत में लिया है। मोनू मानेसर के खिलाफ हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं।
नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपी है मोनू मानेसर
बता दें कि 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में राजस्थान के दो लोगों के जले हुए शव मिले थे। राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले दो लोगों जुनैद और नासिर की पुलिस जांच के बाद शवों से पहचान की गई थी। पुलिस जांच के मुताबिक जुनैद और नासिर को कुछ गौरक्षकों ने मिलकर हरियाणा से अगवा कर लिया था। बाद में भिवानी में एक बोलेरो में उनके शव मिले थे। इस मामले में कई गौरक्षकों के नाम सामने आये थे। उनमें से एक था मोनू मानेसर। हालांकि मोनू मानेसर ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने इस घटना में शामिल होने से साफ इनकार किया था।
मृतकों के परिजनों ने दर्ज करवाया था मामला
इस मामले में मृतकों के परिजनों ने मोनू समेत 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। राजस्थान पुलिस ने आठ आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की थी। जिसमें मोनू मानेसर का नाम शामिल नहीं था। लेकिन गहन जांच के बाद, पुलिस ने 6 जून को अदालत में प्रस्तुत आरोप पत्र में मोनू मानेसर का नाम जोड़ा। इसके बाद, मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड में लापता के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। इसके बाद से पुलिस मोनू मानेसर की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।