Manipur Violence: मणिपुर में तीन महीने पहले शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है। इस हिंसा पर मणिपुर से लेकर संसद तक में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच राज्य में एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में 700 से अधिक म्यांमार के नागरिकों ने घुसपैठ की है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने सेना से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही सरकार ने सेना को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें भारतीय सीमा में न घुसने दिया जाए।
मणिपुर में कैसे घुसे म्यांमार के नागरिक ?
मणिपुर सरकार ने सोमवार देर रात इस पर एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, सरकार ने असम राइफल्स से पूछा है कि कैसे केवल दो दिनों (22 और 23 जुलाई) के अंदर 718 म्यांमार के नागरिक मणिपुर में घुस आए ? क्या उनके यात्रा दस्तावेज चेक नहीं किए गए।
इसके साथ ही सरकार ने इस मामले पर सेना से रिपोर्ट मांगी है। सरकार ने सेना को सख्त निर्देश दिए हैं की बिना यात्रा दस्तावेज के किसी को भी मणिपुर में प्रवेश नहीं दिया जाए। वहीं, सरकार ने म्यांमार की सीमा से सटे चंदेल जिले के SP और DC को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
क्या म्यांमार से भारत में आए हथियार ?
इस मामले की जानकारी देने वाले कुछ लोगों ने NDTV को बताया कि सरकार इस मामले को लेकर काफी चिंतित है। सरकार को शक है कि म्यांमार से मणिपुर आए लोगों के जरिए हथियार स्मगल किए गए होंगे, जो हिंसा के दौरान इस्तेमाल किए गए।
जानकारी देने वाले लोगों ने बताया कि इस बारे में सरकार के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है, जिस वजह से सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है। ऐसे में सेना को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना दस्तावेज जांचे किसी को भी मणिपुर या भारतीय सीमा में एंट्री न दी जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।