Home ख़ास खबरें Bengaluru को ‘Silicon Valley’ बनाने वाले SM Krishna के निधन पर मातम!...

Bengaluru को ‘Silicon Valley’ बनाने वाले SM Krishna के निधन पर मातम! BJP, Congress नेताओं ने भीगी आंखों से दी श्रद्धांजलि

SM Krishna: पूर्व CM एसएम कृष्णा के निधन पर कर्नाटक समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मातम पसरा है। कर्नाटक की राजधानी Bengaluru को 'Silicon Valley' बनाने का श्रेय एसएम कृष्णा को ही जाता है। राजनीतिक शिष्टाचार के तहत BJP, JDS व Congress समेत अन्य कई दलों के नेता एसएम कृष्णा को भीगी आंखों से श्रद्धांजलिद दे रहे हैं।

0
SM Krishna
फाइल फोटो- पूर्व CM SM Krishna

SM Krishna: बेंगलुरु (Bengaluru) को आज गर्व से ‘Silicon Valley’ कहते हैं। पर क्या आपको पता है कर्नाटन की राजधानी को ‘सिलिकॉन वैली’ बनाने का श्रेय किसे जाता है? तो चलिए सब कुछ विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं। बेंगलुरु को सिलिकॉन वैली बनाने का श्रेय जाता है कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) को। एसएम कृष्णा आज हमारे बीच नहीं रहे (SM Krishna Passed Away), पर समाज, देश और कर्नाटक राज्य के लिए दिया उनका योगदान सदैव के लिए स्मृतियों में अमर है। एसएम कृष्णा के निधन पर आज कर्नाटक (Karnataka) के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में मातम पसरा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा जनता दल सेक्यूलर (JDS) और कांग्रेस (Congress) समेत अन्य कई क्षेत्रीय दलों के नेता भीगी आंखों से एसएम कृष्णा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Bengaluru को ‘Silicon Valley’ बनाने वाले SM Krishna के निधन पर मातम!

वर्ष 1999 से 2004 का दौर कर्नाटक (Karnataka) के लिए सुनहरे दौर में से एक था। तब कर्नाटक की कमान मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के हाथों में थी। कांग्रेस (Congress) के इस शासन काल में एसएम कृष्णा ने बेंगलुरु (Bengaluru) को आईटी हब बनाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया। एसएम कृष्णा (SM Krishna) के शासन काल में बेंगलुरु में खूब निवेश आए। बेंगलुरु को इसी पांच वर्ष के दौर में प्रौद्योगिकी केंद्र में बदला गया। तमाम आईटी कंपनियों के निवेश के बाद बेंगलुरु शहर को ‘सिलिकॉन वैली’ के रूप में स्थापित किया जा सका।

BJP व Congress नेताओं ने पूर्व CM SM Krishna को दी श्रद्धांजलि

एसएम कृष्णा के निधन पर आज कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में मातम का माहौल है। राज्य की सत्तारुढ़ दल कांग्रेस के साथ मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के नेता भी उन्हें भीगी आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा है कि “पूर्व मुख्यमंत्री श्री एस.एम. के निधन से दुःख हुआ। कृष्णा ने केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और नेता के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कर्नाटक हमेशा उनका ऋणी रहेगा, खासकर मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान आईटी-बीटी क्षेत्र में बदलाव लाने में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए।”

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का कहना है कि “कल सुबह 8 बजे तक, सभी को बेंगलुरु में उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने की अनुमति है। कल सुबह 10.30 बजे तक हम मद्दूर पहुंचेंगे, एक घंटे तक सभी को दर्शन की अनुमति दी जाएगी, शाम 4 बजे राजकीय सम्मान समारोह के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।”

पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने एसएम कृष्णा के निधन को दुखद बताया है। बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि “एसएम कृष्णा ने कई पदों (मुख्यमंत्री, विदेश मंत्री, राज्यपाल) पर काम किया। एसएम कृष्णा के प्रयासों के कारण बेंगलुरु शहर विकास शहरों में से एक बन गया है। उन्हें उनके कामों के लिए याद किया जाएगा वह एक महान व्यक्ति थे।”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेन्द्र का कहना है कि ” एसएम कृष्णा का निधन कर्नाटक के लिए एक बड़ी क्षति है। हमने एक महान व्यक्ति को खो दिया है।”

Congress छोड़ थाम लिया था BJP का दामन

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा (SM Krishna) ने वर्ष 2017 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। 29 जनवरी 2017 को कांग्रेस (Congress) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले एसएम कृष्णा ने 22 मार्च को बीजेपी (BJP) का दामन थामा। हालांकि, बीजेपी में उनकी सक्रिय राजनीति का दौर कम ही रहा था। उनके राजनीतिक सफर की चर्चा करें तो एसएम कृष्णा 1999-2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री, 2009-2012 तक भारत के विदेश मंत्री और 2004-2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे थे।

Exit mobile version