Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश & राज्यMP News: उज्जैन रेपकांड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर गिराया...

MP News: उज्जैन रेपकांड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर गिराया गया आरोपी का अवैध निर्माण, जानें पूरा प्रकरण

Date:

Related stories

MP News: सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए बढ़ी आरक्षण सीमा, किसानों के लिए हुआ बड़ा ऐलान; जानें कैबिनेट मीटिंग की खास बातें

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देती नजर आती है। इस दिशा में सरकार की ओर से पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं।

Dhirendra Krishna Shastri: भविष्य बताने पर ये क्या बोल गए Bageshwar Dham पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री? कहा ‘हम आज्ञाकारी चेला..’

Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऐतिहासिक खजुराहो मंदिर के निकट स्थित एक धाम को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। इस धाम का नाम है 'बागेश्वर बाबा धाम' और यहां के पीठाधीश्वर हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री।

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के मामले में पकड़े गए आरोपी के अवैध निर्माण पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानिय नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का काम किया। बता दें कि बीते कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था।

इस मामले में प्रशासन ने 72 घंटों के अथक प्रयास के बाद से आरोपी भरत सोनी को पकड़ा था। बताया गया कि आरोपी भरत सोनी ऑटो चालक है और उसने ही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया है।

भारी पुलिसबल की तैनाती के साथ हुई कार्रवाई

बता दें कि आज नगर निगम की टीम राजस्व विभाग व स्थानिय प्रशासन के साथ उज्जैन रेप केस के आरोपी भरत सोनी के घर नानाखेड़ा इलाके में पहुंची। इस दौरान वहां पहले से ही भीड़ जमा हो गई थी। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर कार्रवाई को अंजाम दिया। कहा जा रहा है कि आरोपी का परिवार लगभग पिछले 20 वर्षों से शासन की जमीन को कब्जा में लेकर रह रहा था। वहीं ये खबर भी सामने आई है कि आरोपी का एक भाई भी हिस्ट्रीशीटर रहा है हालाकि उसकी मौत हो गई है।

बहन-बेटियों पर अत्याचार करने वालों पर सख्त सरकार

बता दें कि मध्य प्रदेश की सरकार महिलाओं व बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों पर लगातार सख्त नजर आ रही है। इस क्रम में सरकार पहले भी कार्रवाई की कई नजीर पेश कर चुकी है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान का सख्त आदेश है कि बहन-बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में उज्जैन रेपकांड के आरोपी पर हुई कड़ी कार्रवाई भी एक नजीर का काम करेगी।

25 सितंबर को हुई थी घटना

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही 25 सितंबर को एक नाबालिग बच्ची उज्जैन पहुंची थी। भरत सोनी नामक ऑटो चालक पर आरोप है कि उसने नाबालिग बच्ची के साथ इस दौरान रेप जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया। वहीं रेप के बाद बच्ची खून से सनी हुई देखी गई थी और उसे उज्जैन की सड़कों पर भी देखा गया था। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया था जहां जांच के दौरान उसके साथ रेप होने की पुष्टि हुई थी। प्रशासन ने इस मामले में आरोपी भरत सोनी को 72 घंटों की खोज-बीन के बाद गिरफ्तार किया।

अब इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई कर प्रशासन मिशाल पेश कर रहा है और साथ ही एक संदेश दिया जा रहा है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा में नहीं जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here