Home देश & राज्य Manipur Violence: मणिपुर जाएंगे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसद, 30 जुलाई को...

Manipur Violence: मणिपुर जाएंगे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसद, 30 जुलाई को हिंसा प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

0
Opposition Alliance
Opposition Alliance

Manipur Violence: मणिपुर में तीन महीने से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शांति बहाल करने की कोशिशों के बाद भी हिंसा लगातार जारी है। इसी बीच खबर सामने आई है की विपक्षी गठबंधन  ‘INDIA’ के सांसद मणिपुर दौरे पर जाएंगे। सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विपक्षी गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को मणिपुर जाएगा। जहां वे हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। खबर ये भी है की प्रतिनिधिमंडल निर्वस्त्र परेड मामले के पीड़ितों से मुलाकात कर सकता है।

20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जाएगा मणिपुर

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि मणिपुर की स्थिति को देखते हुए इस हफ्ते के अंत में विपक्षी गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जाएगा, जहां वे हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में विपक्षी गठबंधन के 20 सांसद होंगे। इनके नाम अभी तय नहीं हुए हैं। जल्द इस सहमति बनाकर प्रतिनिधिमंडल तैयार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विपक्षी सांसद बहुत पहले मणिपुर जाना चाहते थे, लेकिन हिंसा के चलते उन्हें अनुमति नहीं दी गई। अब स्थिति पहले से ठीक है, ऐसे में विपक्षी गठबंधन के 20 सांसद जल्द मणिपुर जाएंगे।

विपक्ष ने संसद में किया ब्लैक प्रोटेस्ट

मणिपुर मामले पर विपक्ष का हंगामा जारी है। आज (27 जुलाई) भी संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर खूब हंगामा हुआ। विपक्षी गठबंधन के सभी सांसद मणिपुर मामले के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। जहां उन्होंने ब्लैक प्रोटेस्ट किया।

बता दें कि संसद के मानसून सत्र को शुरू हुए आज छे दिन हो गए हैं। लेकिन, इतने दिनों में संसद सही ढंग से नहीं चल पाई है। विपक्ष के हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही रोजाना स्थगित करनी पड़ रही है। विपक्ष इस मामले पर PM मोदी से जवाब चाहता है। विपक्ष का कहना है की PM इस मामले पर संसद में जवाब दें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version