Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Muharram 2024: मुहर्रम पर Lucknow के साथ केन्द्रीय राजधानी Delhi में भी...

Muharram 2024: मुहर्रम पर Lucknow के साथ केन्द्रीय राजधानी Delhi में भी ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान, यहां चेक करें नया रूट

Muharram 2024: मुहर्रम पर निकलने वाले मातमी जुलूस को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ व केन्द्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

0
Muharram 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Muharram 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में 17 जुलाई को इस्लामी त्योहार मुहर्रम मनाया जाएगा। इस दौरान इस्लाम में आस्था रखने वाले लोग मातमी जुलूस निकालेंगे और इस मुहर्रम मनाएंगे। मुहर्रम को देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के साथ केन्द्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि नए रूट निर्धारण के बाद मुहर्रम का त्योहार अच्छे से मनाया जा सकेगा और लोगों को आवा-गमन में दिक्कत नहीं होगा। ऐसे में आइए हम आपको मुहर्रम (Muharram 2024) को लेकर जारी हुए ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

लखनऊ में इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा यातायात

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने मुहर्रम पर्व को देखते हुए राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई नोटिस के अनुसार लखनऊ के टुड़ियागंज तिराहे से कोई भी वाहन नक्खास या गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा। इन रास्तों से जाने वाले वाहन बाजार खाला, लाल माधव (हैदरगंज) से होकर अपने गंतव्य स्थल की ओर जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई भी वाहन मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नखास की ओर नहीं जा सकेगा। इन रास्तों से जाने वाले वाहनों के लिए चौक या मेडिकल कॉलेज रोड की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने मंसूर नगर तिराहा से टूडियागंज या शिया यतीम खान, टापेवाली गली की और जाने वाले वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगाई है। ये वाहन कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे। वहीं मेफेयर तिराहे चौक से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट को ओर नहीं जाएगा। ये वाहन भी कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे। लखनऊ में हैदरगंज स्थित लाल माधव तिराहे से नक्खास की ओर जाने वाले वाहनों पर पाबंदी है और ये वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर अपने गंतब्य स्थल की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा भी अन्य कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा।

दिल्ली में भी प्रभावित रहेगा यातायात

मुहर्रम त्योहार को लेकर केन्द्रीय राजधानी दिल्ली में भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई ये एडवाइजरी आय यानी 16 जुलाई और आगामी कल यानी 17 जुलाई के लिए प्रभावी होगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए एडवाइजरी के मुताबिक मुहर्रम के दिन दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल व पंचकुइयां रोड पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे में बृज मोहन चौक, हौज काजी चौक, Q-बिंदु, एम्स लूप, दयाल सिंह चौक, अजमेरी गेट चौक, चावड़ी बाजार रोड क्रॉसिंग जैसे प्वाइंट्स से ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्लान बनाया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मुहर्रम के दिन यानी 17 जुलाई को शाम के समय न्यू दिल्ली स्टेशन जाने वालों को तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट के माध्यम से अजमेरी गेट पहुंचना चाहिए।

नोट– दिल्ली तथा लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की कॉपी यहां संगलग्न कर दी गई है जिससे कि पाठकों को जानकारी हासिल करने में मदद मिल सके।

Exit mobile version