Home ख़ास खबरें Nagpur Weather Update: बाप रे! 50 नहीं, इस शहर में 56 डिग्री...

Nagpur Weather Update: बाप रे! 50 नहीं, इस शहर में 56 डिग्री C तक पहुंच गया तापमान; पढ़ें IMD की चौंकाने वाली ये रिपोर्ट

Nagpur Weather Update: राजधानी दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र के नागपुर में तापमान का आंकड़ा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर 56 डिग्री तक पहुंच गया है।

0
Nagpur Weather Update
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Nagpur Weather Update: महाराष्ट्र राज्य के सबसे बड़े शहरों में से एक व उपराजधानी का दर्जा प्राप्त कर चूके नागपुर में गर्मी का भीषण दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नागपुर ने तापमान के मामले में दिल्ली समेत सभी राज्यों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यहां 30 मई को तापमान का आंकड़ा 56 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार नागपुर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका क्रम आगामी एक से दो दिनों तक जारी रहने वाला है। बता दें कि इस शहर में आसमान से आग रुपी तपती धूप बरस रही है। दावा किया जा रहा है कि तापमान बढ़ने का ये क्रम जारी रहा तो आने वाले समय में तापमान का रिकॉर्ड स्तर दर्ज किया जाएगा।

नागपुर में भीषण गर्मी का कहर

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। दरअसल मौसम विभाग की रिपोर्ट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि नागपुर में आईएमडी के चार ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) लगाए गए हैं जिनमे से 2 स्टेशनों पर 30 मई को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। इसके अलावा नागपुर के उत्तरी अंबाझरी रोड से दूर रामदासपेठ में पीडीकेवी के 24 हेक्टेयर खुले कृषि क्षेत्र वाले नागपुर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) ने शहर में 56 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया।

मौसम विभाग की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि नागपुर में तापमान बढ़ने का ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है और गर्मी का ये भीषण क्रम बरकरार रह सकता है।

टूटा दिल्ली का रिकॉर्ड

नागपुर शहर में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े ने दिल्ली के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। दरअसल राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुरी में बुधवार को तापमान का आंकड़ा 52 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था जिससे खूब खलबली मची थी। जानकारी के अनुसार मुंगेशपुरी में 52.9 डिग्री तापमान देखने के बाद आईएमडी ने आनन-फानन में जांच के आदेश दे दिए। हालाकि ये आंकड़े सही थे और दिल्ली का ये इलाका 52.9 डिग्री तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान बना था।

Exit mobile version