Namo Bharat Train: आज से आम यात्रियों के लिए आज से शुरू ही नमो भारत ट्रेन, बता दें कि ट्रेन की पहली यात्री प्रेमलता बनी हैं। नमो भारत में सफर करने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं और स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
आज से आम लोगों के लिए शुरू हुई नमो भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन यानी कि शुक्रवार को देश की पहली रैपिड ट्रेन को लोगों को समर्पित किया उन्होंने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली पहली रैपिडेक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया बता दे की रैपिड रेल का नाम अब बदलकर नमो भारत रख दिया गया है।
आज यानी 21 अक्टूबर से नमो भारत ट्रेन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। आम लोग अब इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि नमो भारत की पहली ट्रेन रवाना भी हो चुकी है और इस ट्रेन की पहली यात्री प्रेमलता बनी हैं। लोग बड़ी उत्सुकता से ट्रेन की यात्रा करने पहुंच रहे हैं लोग अपने परिवार के साथ भी ट्रेन में सफर करने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि पहली ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के लिए रवाना हुई है।
नमो भारत में है मेट्रो से बेहतर सुविधाएं
नमो भारत में कई ऐसी खूबियां हैं जो उसे मेट्रो से काफी ज्यादा अलग बनाती है। बता दें कि मेट्रो स्टेशन की दूरी 1 किलोमीटर पर होती है जबकि नमो भारत के स्टेशनों की दूरी लगभग 4 किलोमीटर पर है।
मेट्रो में सामान रखने को रैक रख नहीं है, लेकिन नमो भारत में सामान रखने के लिए रैक बना रखे हैं ।
मेट्रो में हर एक सीट पर लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने की पॉइंट्स नहीं दिए गए हैं। बल्कि नमो भारत में यह सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
मेट्रो में खानपान से संबंधित कोई सामान नहीं मिलता है बल्कि नमो भारत के प्रीमियम कोच में यह सुविधा उपलब्ध है।
बता दें कि मेट्रो के अंदर स्ट्रेचर पर मरीज को लाने की सुविधा नहीं है। लेकिन यह सुविधा नमो भारत में दी गई है।
मेट्रो में किसी भी तरह का प्रीमियम कोच नहीं दिया गया है बल्कि नमो भारत में यात्रियों को प्रीमियम कोच की सुविधा दी गई है।
मेट्रो पर पुलिस पोस्ट नहीं है बल्कि नमो भारत के प्रत्येक स्टेशन पर पुलिस पोस्ट है।
मेट्रो के अंदर अटेंडेंट की सुविधा नहीं दी गई है बल्कि नमो भारत के अंदर अटेंडेंट की सुविधा दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।