Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंNanded Government Hospital: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में कुछ घंटों में 31...

Nanded Government Hospital: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में कुछ घंटों में 31 मरीजों की मौत से हड़कंप, मामले पर कैबिनेट बैठक में हो सकती है चर्चा

Date:

Related stories

मुंबई से कोंकण और विदर्भ तक! विभाजित शिवसेना का विधानसभा चुनाव क्यों है अग्निपरीक्षा, किसका बजेगा डंका?

Maharashtra Elections 2024: एक दौर था जब महाराष्ट्र में शिवसेना का एक ही गुट हुआ करता था। शिवसेना कई बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) से लेकर नगर निगम व अन्य चुनावों में किंगमेकर की भूमिका में रही है।

MCA चीफ Amol Kale के निधन से मुंबई में पसरा सन्नाटा, डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस ने भी दी श्रद्धांजलि; देखें वीडियो

Amol Kale: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का बीते दिनों, न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया था। इसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को मुंबई में स्थित उनके आवास पर लाया गया है जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करने को जुट रहे हैं।

Nanded Government Hospital: महाराष्ट्र में नांदेड के एक सरकारी अस्पताल में की चीख पुकार मची हुई है। दरअसल इस अस्पताल में बीते कुछ घंटों में 24 से बढ़कर 31 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 16 बच्चे भी शामिल हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है।

24 घंटो में 24 लोगों की मौत


जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में कुछ घंटों में 24 से बढ़कर 31 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से 16 नवजात बच्चे शामिल हैं। इस घटना से स्वास्थ्य महक में हड़कंप मच गया है, लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और मामले की जांच करने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में दावों की कमी की वजह से इन सभी लोगों की जान चली गई। हालांकि अस्पताल के डीन श्यामराव ने इन सभी लापरवाही के आरोपों को खारिज कर दिया।

दवाइयों की कोई कमी नहीं थी


उन्होंने दावा किया कि मरने वाले मरीजों में ज्यादातर मधुमेह लीवर फेलियर और किडनी फेलियर जैसे अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीज थे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दावों या डॉक्टर की अस्पताल में कोई कमी नहीं थी, और सभी मरीजों की उचित देखभाल की जा रही थी। लेकिन उनके शरीर पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई मरीज सांप के काटने और जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले भी थे।

कांग्रेस ने उठाए सवाल


जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए कहा कि घटना “बेहद दर्दनाक, गंभीर और चिंताजनक” है। दो महीने पहले ठाणे में हुई इसी तरह की घटना को याद करते हुए खड़गे ने कहा कि 18 मरीजों की जान चली गई और ऐसी दुर्घटनाएं राज्य सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल उठाती हैं। ”महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सिविल अस्पताल में 12 शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक, गंभीर और चिंताजनक है।

खड़गे ने आगे कहा, “पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। हम विस्तृत जांच की मांग करते हैं। ताकि इस लापरवाही के दोषियों को न्यायपालिका से कड़ी सजा मिले।”

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल में 16 शिशुओं सहित कम से कम 31 मरीजों की मौत पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र सरकार एक कैबिनेट बैठक बुलाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने घटना की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की है।

“महाराष्ट्र कैबिनेट आज एक बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी । एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ”कैबिनेट इस घटना पर एक जांच समिति बनाने का फैसला कर सकती है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here