Narendra Modi: वैश्विक मंच पर भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी की साख एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। ये समूचे भारतवर्ष के लिए गर्व का विषय है। दरअसल, कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति सम्मान भाव प्रकट करते हुए बड़ा ऐलान किया है। डोमिनिका (Dominica) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कैरेबियाई देश अपना सर्वोच्च सम्मान (डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर) पीएम मोदी को देगा। डोमिनिका सरकार की ओर से हुए ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है। बता दें कि इससे पूर्व भारतीय पीएम को रूस, फ्रांस, UAE समेत अन्य कई देशों की ओर से सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है।
COVID-19 के दौर में PM Narendra Modi ने की थी Dominica की मदद
भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कोविड-19 महामारी के दौर में कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका की खूब मदद की थी। भारत की ओर से डोमिनिका को कोविड-19 वैक्सीन की 70000 से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई गई थीं। इस भारी-भरकम वैक्सीन की खुराक से डोमिनिका ने अपने नागरिकों को महामारी की चपेट से बचाया था। यही वजह है कि डोमिनिका सरकार ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति सम्मान भाव प्रकट करते हुए बड़ा ऐलान किया है।
भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान मिलेगा अवॉर्ड
पीएम नरेन्द्र मोदी को डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर (Dominica Award of Honor), भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान मिलेगा। ये शिखर सम्मेलन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होगा। इस आयोजन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भी हिस्सा लेंगी।
Russia, France और UAE भी PM Modi को दे चुके हैं सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान
डोमिनिका के ऐलान को पीएम मोदी (PM Modi) के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के शासन वाले रूस ने भी पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा था। रूस (Russia) के अलावा फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), भूटान, फिजी, बहरीन, पापुआ न्यू गिनी और सऊदी अरब जैसे देशों भी भारतीय पीएम को शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार दे चुके हैं।