Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंModi 3.0 सरकार में केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! NPS...

Modi 3.0 सरकार में केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! NPS को लेकर सामने आए ये अपडेट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

बड़ी खबर! One Nation One Election प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी

One Nation One Election: देश के सियासत से एक जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार 'एक देश एक चुनाव' प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार अब इसको लेकर शीतकालीन सत्र में बिल लाएगी।

UPS से लेकर OROP में संशोधन तक, जानें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के अंदर लिए गए सभी बड़े फैसले

Modi Government 100 Days: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनी और पीएम मोदी समेत 65 से ज्यादा मंत्रियों ने 9 जून 2024 को पद व गोपनियता की शपथ ली थी।

Waqf Act Amendment Bill पर सियासी घमासान! सत्ता, विपक्ष के अलावा सामने आया मुस्लिम संगठन का पक्ष; देखें पूरी रिपोर्ट

Waqf Act Amendment Bill: तमाम सियासी उठा-पटक और कयासबाजी के बीच केन्द्र की मोदी सरकार ने आज लोकसभा में ऐतिहासिक वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश कर दिया है। वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश होने के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में सियासी घमासान छिड़ा है।

Waqf Act Amendment Bill: सियासी घमासान के बीच आज वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश करेगी मोदी सरकार, जानें विपक्ष का स्टैंड

Waqf Act Amendment Bill: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद भवन के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल आज केन्द्र सरकार सियासी घमासान के बीच ही लोकसभा में वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश करेगी।

Rahul Gandhi: ’20 साल में शिक्षा पर सबसे कम बजट,’ लोकसभा में बजट 2024 को लेकर NDA Govt पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष

Rahul Gandhi: भारतीय सदन में विपक्ष के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बजट 2024 को लेकर अपना पक्ष रक रहे हैं।

National Pension Scheme: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा की गई थी जिसके बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने केन्द्र में अपनी सरकार बनाई और विजन के अनुसार कार्य प्रणाली को शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में केन्द्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

प्रतिष्ठित मीडिया समूह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के हवाले से दी गई खबरों की मानें तो NDA सरकार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले पेंशन भुगतान में वृद्धि करने की योजना बना रही है। इसके तहत अगर टीवी सोमनाथन समिति की सिफारिशों को लागू किया जाता है तो कर्मचारियों को पेंशन के रूप में अंतिम मूल वेतन के 50 फीसदी तक की गारंटी मिल सकेगी। दावा किया जा रहा है कि इससे लाखों की तादाद में कर्मचारी प्रभावित हो सकेंगे और उन्हे तगड़ा वित्तिय लाभ होगा।

NPS को लेकर सामने आए ये अपडेट

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत ये एक पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो बाजार आधारित रिटर्न की गारंटी देती है। बता दें कि सभी केन्द्रीय कर्मचारी इस स्कीम के अधीन आते हैं। पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को भी नई सरकार से ढ़ेर सारी उम्मीदे हैं। दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार, कर्मचारियों के उम्मीद पर खरा उतरने के साथ जल्द ही राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में बड़ी बढ़ोतरी कर उन्हें खुशखबरी दे सकती है।

फाइनेंशियल रिपोर्ट के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन की अगुवाई में बने पैनल ने एनपीएस के तहत पेंशन लाभ बढ़ाने के तरीके सुझाने के लिए अपीन रिपोर्ट केन्द्र सरकार को पहले ही सौंप दी थी। दावा किया जा रहा है कि वर्तमान केन्द्र सरकार सोमनाथन सिफारिशों को लागू कर केन्द्रव राज्य के लाखों कर्मचारियों को फायदा देगी जो क 2004 से एनपीएस में रजिस्टर्ड हैं।

APGPS आधार पर तैयार है रिपोर्ट

वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन की अध्यक्षता में बने पैनल ने अपनी सिफारिशें लगभग आंध्र प्रदेश गारंटीड पेंशन सिस्टम (APGPS) अधिनियम, 2023 के आधार पर तैयार की है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को उनकी अंतिम सैलरी का 50 फीसदी, मासिक पेंशन के रूप में दिया जाता है। इसमें महंगाई राहत (डीआर) भी शामिल है। दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार जल्द ही APGPS के आधार पर दी गई सिफारिशों को लागू कर कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories