Navjot Singh Sidhu: अगर आपसे कहा जाए कि महज नीबू, तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते और सिरका से कैंसर खत्म हो सकता है तो क्या आप यकीन करेंगे। जी हां यह दावा पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया था। मालूम हो कि उनकी पत्नी बीते दो सालों से कैंसर से पीड़ित थी। वहीं अब सिद्धू ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर पूरी तरह से कैंसर मुक्त हो चुकी है। हालांकि सिद्धू द्वारा कुछ दावों अब चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
मेरी पत्नी पूर्ण रूप से कैंसर मुक्त हो गई – Navjot Singh Sidhu
दरअसल Navjot Singh Sidhu ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस साझा की, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “मेरी पत्नी नवजोत कौर (नोना) को करीब 1.5 साल पहले कैंसर हो गया था। इसका एक ही दिन ऑपरेशन भी हो गया था। मुझे बहुत बुरा लगा, आज मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी पूर्ण रूप से कैंसर मुक्त हो गई है। कीमोथेरपी हुई, लंबे समय तक इलाज चला। परिवार पूरी तरह से खड़ा रहा।
फिर एक वक्त आया और मेरी पत्नी ने सोचा कि वह शायद रहे न रहे तो बेटे की शादी तय कर दी। बेटे की शादी के बाद कैंसर दुबारा आ गया, और तब पूरी तरह कैंसर का इलाज हो गया था, तो डॉक्टरों ने कहा कि सिद्धू साहब 5 प्रतिशत ही उम्मीद है, मेरा दोस्त का बेटा अमेरिका से आया और उसने कहा कि कोई उम्मीद नहीं है।
तुलसी, नीम के पत्ते और सिरका से खत्म हो सकता है कैंसर?
उन्होंने आगे कहा कि “मैं घंटों पढ़ता रहता था, रिसर्च करता रहता था। मैं जब भी डॉक्टर्स को पूछता था कि यह डाइट शुरू कर दूं तो डॉक्टर्स कहते थे नहीं क्योंकि उस वक्त कीमोथेरपी चल रही थी। जब कोई चांस नहीं रह गया था तो, जो मैने पढ़ा था, मैने जो रिसर्च किया था, उसे मिलाकर मैने अपनी बेटी को कहा कि हम यह डाइट शुरू करेंगे। मैं आज आफको बताऊंगा कि कैसे स्टेज – 4 कैंसर, डॉक्टर ने 3 प्रतिशत बचने की उम्मीद बताई थी। उसके बावजूद यह 40 दिन में ठीक हो गई।
मैं हर दिन इसे नीबू पानी, कच्ची हल्दी, लहसुन, नीम का पत्ता, तुलसी का पत्ता, छोटी इलाची देता था। इसके अलावा PH 7 लेवल का पानी दिया जाता था। उसके बाद इसका ऑपरेशन हुआ और 40 से 45 दिन बाद यह ठीक हो गई”। हालांकि Navjot Singh Sidhu के दावे में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि कर पाना मुश्किल है। वहीं अभी तक इस प्रकार कोई रिसर्च सामने नहीं आई है।
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में उल्लिखित तरीकों और दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, डीएनपी इंडिया उनकी पुष्टि या खंडन नहीं करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार पर अमल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।