Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNCR Pollution: बढ़ते प्रदूषण के कारण NCR के लोगों की बढ़ी मुश्किलें,...

NCR Pollution: बढ़ते प्रदूषण के कारण NCR के लोगों की बढ़ी मुश्किलें, क्या आपको मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए? ऐसे करें बचाव

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

NCR Pollution: हल्की ठंड के साथ दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण ने दस्तक दे दी है। हालांकि इसके रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा सभी जरूरी कदम उठाएं जा रहे है। वहीं अगर एनसीआर की बात करें तो एनसीआर (NCR Pollution) में प्रदूषण के स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वायु गुणवत्ता खराब होते है, प्रदूषण से संबंधित बीमारियों जैसे गले में खराश, खांसी और सांस लेने में समस्या से पीड़ित हैं। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को मास्क पहनना चाहिए। चलिए आपको बताते है क्या है डॉक्टरों की सलाह और बढ़ते प्रदूषण के साथ आप अपने को कैसे सुरक्षित रख सकते है (NCR Pollution)।

क्या आपको मास्क पहनना शुरू कर देना शुरू कर देना चाहिए।

बढ़ते प्रदूषण के साथ सांस संबंधित बिमारियां भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यहाँ है कि क्या अब लोगों को मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए? स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मौजूदगी के कारण अल्पकालिक और दीर्घकालिक कई तरह की समस्याओं का खतरा हो सकता है। (NCR Pollution) विशेषज्ञ के अनुसार अलावा गर्भवती महिला, बुजुर्ग, बच्चों को बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना चाहिए। वहीं अगर किसी को सांस संबंधित समस्या है तो उसे घर से बाहर निकलते वक्त बचना चाहिए। इसके अलावा बाहर जाते है तो मास्क जरूर पहने।

ऐसे करें प्रदूषण से बचाव

वायु प्रदूषण और इसके कारण होने वाले जोखिमों से बचाव के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिन स्थानों में एक्यूआई खराब स्थिति में है वहां जानें से बचें। वायु प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनना सबसे जरूरी है। (NCR Pollution) अच्छी क्वालिटी के मास्क आपको प्रदूषित हवा से बचा सकते हैं। अस्थमा वाले अपने साथ इनहेलर लेकर चलें।

Latest stories