Thursday, December 19, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरNEET 2024 नतीजों को लेकर सवालों के घेरे में NTA! विरोध के...

NEET 2024 नतीजों को लेकर सवालों के घेरे में NTA! विरोध के बीच Priyanka Gandhi ने भी खोला मोर्चा; सरकार से कर दी बड़ी मांग

Date:

Related stories

Congress अध्यक्ष व Priyanka Gandhi के बीच कूद Pappu Yadav ने कैसे किया बीच-बचाव? Rahul Gandhi को लेकर क्या बोले Purnia MP?

Pappu Yadav on Rahul Gandhi: संसद परिसर में आज खूब हंगामा हुआ। हंगामे का कारण था बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) के साथ हुआ धक्कामुक्की कांड। बीजेपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

Priyanka Gandhi के नेतृत्व में विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन! ‘खास बैग’ के साथ उठाया बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का मुद्दा

Priyanka Gandhi: संसद परिसर में आज काफी गहमा-गहमी है। 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पर हो रही चर्चा से इतर एक और तस्वीर संसद परिसर से आई है जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल, कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज एक खास बैग लेकर सदन पहुंची।

Priyanka Gandhi में दिखी पूर्व PM इंदिरा गांधी की झलक! Rahul Gandhi ने हंसमुख भरे अंदाज में कर दी बहन की तारीफ; देखें Video

Priyanka Gandhi: अडानी और जॉर्ज सोरोस को लेकर छिड़े संग्राम के बीच आज लोकसभा में अंतत: प्रियंका गांधी का पहला भाषण हुआ। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने पहले भाषण के दौरान तीखे तेवर दिखाते हुए BJP पर करारे प्रहार कर डाले। लोकसभा में प्रियंका गांधी की सधी हुई भाषण शैली पर सबकी नजरें टिकी थीं।

NEET 2024: भारत में मेडिकल से जुड़े स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 (NEET) को लेकर विरोध के स्वर चढ़ते नजर आ रहे हैं। NEET प्रवेश परीक्षा का परिणाम 4 जून को जारी किया गया था जिसके बाद साे अभ्यर्थी लगातार इस परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगा रहे हैं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की भूमिका पर सवाल खड़े रहे हैं।

NEET 2024 नतीजों को लेकर जारी विरोध के बीच ही, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी एक बार फिर अभ्यर्थियों के सुर में सुर मिलाती नजर आ रही हैं। कांग्रेस महासचिव ने NTA की भूमिका पर सवाल खड़ा करने के साथ सरकार से मांग की है कि परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए और साथ ही परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

सवालों के घेरे में NTA

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 (NEET) परीक्षा का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की भूमिका पर लगातार सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एजेंसी ने नीट परीक्षा में अनियमितता कर परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश की है। अभ्यर्थियों की मांग है कि नीट यूजी परीक्षा 2024 को रद्द कर इसका आयोजन पुन: किया जाए।

प्रियंका गांधी ने सरकार से की अहम मांग

NEET 2024 प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद विरोध का क्रम लगातार जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने अभ्यर्थियों के सुर में सुर मिलाते हुए सरकार से कई अहम मांग कर दी है।

प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से स्पष्ट किया कि “NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चों के साथ उनका पूरा परिवार भी प्रयासरत नजर आता है। लेकिन इन परीक्षाओं में भी पेपर लीक व रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आ जाती हैं।” कांग्रेस महासचिव ने सरकार से सवाल कर पूछा है कि “क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए?”

NTA ने उठाए कदम

NEET 2024 परीक्षा परिणाम को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भी खास कदम उठाए हैं। एनटीए की ओर से इस क्रम में अपनी ही गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में एक जांच पैनल का गठन किया गया है जो कि 7 दिनों के बाद NTA पर लग रहे सभी आरोपों की जांच कर अपनी रिपोर्ट संस्थान को सौंपेगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जांच पैनल अपनी रिपोर्ट में क्या कहता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories