Thursday, October 24, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरSC की फटकार के बाद एक्शन मोड में NTA, 1563 उम्मीदवारों को...

SC की फटकार के बाद एक्शन मोड में NTA, 1563 उम्मीदवारों को दुबारा NEET परीक्षा देने के लिए नोटिस जारी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

चुनाव से पहले ‘फ्रीबीज’ वाले ऐलान पर Supreme Court की सख्ती, केन्द्र के साथ Election Commission को जारी किया नोटिस

Supreme Court on Freebies: भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यही वजह है कि हमारे देश में मतदाता अपनी मनमर्जी और अपनी पसंद से सरकारों को चुनते हैं। यदि सरकारें उनके (जनता) मंशा के अनुरूप काम न करें तो चुनाव के माध्यम से उन्हें बदल भी दिया जाता है।

‘कम से कम भगवान को राजनीति..,’ Tirupati Laddu Case में SC का सख्त रूख, आंध्र प्रदेश सरकार को जमकर लगी फटकार; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Tirupati Laddu Case: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित उच्चतम न्यायालय (SC) में आज तिरुपति देवस्थानम मंदिर के लड्डूओं में कथित रूप से मिलावट से जुड़े मामले पर सुनवाई हो रही है।

SC का बड़ा फैसला! Child Pornography से जुड़ा कंटेंट डाऊनलोड करना अब अपराध, POCSO एक्ट को लेकर सरकार को दी खास सलाह

Supreme Court on Child Pornography: सुप्रीम कोर्ट ने आज चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है।

NEET Result 2024: नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) 2024 परीक्षा के परिणाम 4 जून को जारी हुए थे जिसके तहत 67 अभ्यर्थियों नें परीक्षा में पूर्ण अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद परीक्षा को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर कई तरह के सवाल उठे और अंतत: तमाम याचिकाओं के साथ मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) तक पहुंचा। बीते दिनों सुप्रमी कोर्ट ने इस मामले में NTA को फटकार लगाई थी और परीक्षा पर उठ रहे तमाम सवालों के लिए जवाब तलब किया था।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एनटीए एक्शन मोड में है और आज ग्रेस मार्क हासिल करने वाले सभी 1563 अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। NTA की ओर से सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि ग्रेस मार्क हासिल करने वाले सभी अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड रद्द किए गए हैं और उनकी परीक्षा दुबारा से 23 जून को आयोजित की जाएगी। इसके बाद NTA की ओर से 30 जून से पहले परीक्षा के परिणाम जारी करने के आश्वासन भी दिए गए हैं जिससे कि काउंसलिं की प्रक्रिया प्रभावित ना हो सके।

SC की फटकार के बाद एक्शन मोड में NTA

NEET परीक्षा 2024 के परिणाम जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर तमाम तरह के आरोप लगे थे। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक से लेकर ग्रेस मार्क व अनियमितता जैसे तमाम पहलुओं पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और NTA को फटकार लगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद NTA एक्शन मोड में है और आज एजेंसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ग्रेस मार्क हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के स्कोर रद्द कर उन्हें दुबारा परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एनटीए ने NEET 2024 में शामिल 1563 उम्मीदवारों के लिए दुबारा परीक्षा का आयोजन किया है जिसके लिए 23 जून का दिनांक निर्धारित किया गया है। एनटीए का कहना है कि 30 जून से पहले ही इस परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे जिससे कि काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रभावित ना हो।

NTA के एक्शन पर उठे सवाल

NEET परीक्षा 2024 का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन 1563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क दिया गया था उनके स्कोर कार्ड रद्द किए गए हैं। अब आगामी 23 जून को इन अभ्यर्थियों को पुन: NEET परीक्षा में शामिल होना होगा।

NTA के इस एक्शन के बावजूद भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में याचिकाकर्ता और फिजिक्स वल्लाह के सीईओ अलख पांडे का कहना है कि “आज NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे और वे इस बात से सहमत हैं छात्रों में असंतोष पैदा हुआ।” ऐसे में सवाल यह है कि क्या “एनटीए में जो अन्य विसंगतियां हैं, जिनसे हम अनजान हैं उनका क्या होगा? पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई हो रही है, तो उस मुद्दे पर क्या होगा?”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories