Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरSC की फटकार के बाद एक्शन मोड में NTA, 1563 उम्मीदवारों को...

SC की फटकार के बाद एक्शन मोड में NTA, 1563 उम्मीदवारों को दुबारा NEET परीक्षा देने के लिए नोटिस जारी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

NEET Result 2024: नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) 2024 परीक्षा के परिणाम 4 जून को जारी हुए थे जिसके तहत 67 अभ्यर्थियों नें परीक्षा में पूर्ण अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद परीक्षा को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर कई तरह के सवाल उठे और अंतत: तमाम याचिकाओं के साथ मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) तक पहुंचा। बीते दिनों सुप्रमी कोर्ट ने इस मामले में NTA को फटकार लगाई थी और परीक्षा पर उठ रहे तमाम सवालों के लिए जवाब तलब किया था।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एनटीए एक्शन मोड में है और आज ग्रेस मार्क हासिल करने वाले सभी 1563 अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। NTA की ओर से सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि ग्रेस मार्क हासिल करने वाले सभी अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड रद्द किए गए हैं और उनकी परीक्षा दुबारा से 23 जून को आयोजित की जाएगी। इसके बाद NTA की ओर से 30 जून से पहले परीक्षा के परिणाम जारी करने के आश्वासन भी दिए गए हैं जिससे कि काउंसलिं की प्रक्रिया प्रभावित ना हो सके।

SC की फटकार के बाद एक्शन मोड में NTA

NEET परीक्षा 2024 के परिणाम जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर तमाम तरह के आरोप लगे थे। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक से लेकर ग्रेस मार्क व अनियमितता जैसे तमाम पहलुओं पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और NTA को फटकार लगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद NTA एक्शन मोड में है और आज एजेंसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ग्रेस मार्क हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के स्कोर रद्द कर उन्हें दुबारा परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एनटीए ने NEET 2024 में शामिल 1563 उम्मीदवारों के लिए दुबारा परीक्षा का आयोजन किया है जिसके लिए 23 जून का दिनांक निर्धारित किया गया है। एनटीए का कहना है कि 30 जून से पहले ही इस परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे जिससे कि काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रभावित ना हो।

NTA के एक्शन पर उठे सवाल

NEET परीक्षा 2024 का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन 1563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क दिया गया था उनके स्कोर कार्ड रद्द किए गए हैं। अब आगामी 23 जून को इन अभ्यर्थियों को पुन: NEET परीक्षा में शामिल होना होगा।

NTA के इस एक्शन के बावजूद भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में याचिकाकर्ता और फिजिक्स वल्लाह के सीईओ अलख पांडे का कहना है कि “आज NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे और वे इस बात से सहमत हैं छात्रों में असंतोष पैदा हुआ।” ऐसे में सवाल यह है कि क्या “एनटीए में जो अन्य विसंगतियां हैं, जिनसे हम अनजान हैं उनका क्या होगा? पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई हो रही है, तो उस मुद्दे पर क्या होगा?”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories