Neha Singh Rathore: हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहने वाली नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सोशल मीडिया और नेशनल टेलीविजन पर छा गई हैं। दरअसल बिहार की रहने वाली सिंगर नेहा ने “UP में का बा” गाने के जरिए लाइमलाइट में आई थी। इस दौरान उन्होंने UP चुनाव के समय यह गाना गाया था, तब उन्होंने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए अपने गाने के जरिए तीखे सवाल पूछे थे। जिसके बाद तब यह मामला राजनीतिक दृष्टिकोण से गरमा गया था। ऐसे में एक बार फिर बिहार की इस सिंगर ने ‘मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव’ से पहले गाना गाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार से कठिन प्रश्न पूछ डाले हैं। जिसके बाद मध्यप्रदेश में नेहा के पुतले फूंके जाने की खबर आ रही है। वहीं इस मामले पर एक और लोकप्रिय सिंगर नेहा के सवालों की प्रतिक्रिया देते हुए इसमें कूद पड़ी हैं।
“UP में का बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने अब कौन सा गाना गा दिया
खबरों की मानें तो फेमस सिंगर Neha Singh Rathore ने UP के बाद अब मध्य प्रदेश की सरकार को टारगेट पर लिया है। दरअसल नेहा ने “UP में का बा” की तरह ही “MP में का बा” गाना गा कर तीखे सवाल पूछे हैं। जिसके बाद नेहा का पुतला मध्यप्रदेश में फूंके जाने की खबर आ रही है। ऐसे में नेहा ने ट्वीट के माध्यम से लिखा -”आप कहां थी चाची जब महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटा गया, बिल्किस बानो के साथ अन्याय हुआ, अंकिता भंडारी को मारकर नहर में फेंक दिया गया, और हाथरस में बहनों को मारकर लटका दिया गया.. किसानों पर जब गाड़ी चढ़ा दी गई, तब कहां था आपका ये गैंग? तब मुंह में दही जमाया था क्या? लोग उतने बेवकूफ हैं नहीं, जितना आप और आपकी पार्टी वाले समझते हैं.”
“नेहा सिंह मुर्दाबाद… सिवराज जी के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में…” ऐसे नहीं, मेरे पुतले भी जलवाओ, फिर अनशन और भूख हड़ताल करो. सब कुछ करना, लेकिन दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार हो तो मुंह में दही जमा लेना…ठीक है! ज्जा चाची..!”
दरअसल नेहा ने अपने गाने मे गया है कि “MP वाले मामा जी के करतूत निराला बा अरे महाकाल, पटवारी, पेंशन, व्यापम घोटाला बा का बा mp में का बा?”
नेहा के बाद फील्ड में उतरी अनामिका जैन अम्बर
खबरों की मानें तो इतना सब कुछ होने के बाद एक और फेमस गायिका और कवयित्री ‘अनामिका जैन अम्बर’ ने नेहा के सवालों का जवाब गाने के जरिए दिया है। इस दौरान अनामिका ने एक ट्वीट भी किया जिसमे लिखा है , “मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड की पावन धरा का सत्य उसको अनुभूत किए बिना नहीं जाना जा सकता। द्वार के बाहर खड़ा कोई व्यक्ति दहलीज के भीतर का सत्य क्या जाने, आईए इस धरती का वो सत्य जानें जो वहां की जनता कहती है, महसूस करती है “मामा मैजिक करत हैं”
“काय कैं….. यू॰पी॰ में बाबा जब सबरन ने अपने मन की कई सो हमने सोची हम भी तनक बुंदेलखंडी में खरी-खरी कै दयें।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।