India Nepal Relations: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का भारत दौरा तय हो गया है। प्रचंड इसी महीने 4 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। वह 31 मई से भारत दौरे पर रहेंगे। नेपाली विदेश मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई। इससे पहले भी प्रचंड के भारत दौरे पर आने की बात सामने आई थी। लेकिन कई बार उनका दौरा टल चुका है। लेकिन, अब उनका दौरा तय हो गया है और 31 मई को नेपाल के PM भारत आ रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सेवा लमसाल ने ‘प्रचंड’ के भारत दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री के भारत दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाल में खुद ‘प्रचंड’ ने अपने भारत दौरे को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस बार की उनकी भारत यात्रा के लिए ‘अच्छी तैयारी’ हुई है और यह द्विपक्षीय संबंधों में ‘नया इतिहास’ लिखेगा।
‘भारत यात्रा पर रचा जाएगा नया इतिहास‘
नेपाल के एक प्रमुख समाचार पत्र ‘कांतिपुर डेली’ के अनुसार, ‘प्रचंड’ ने कहा कि “इस बार मैं इस विश्वास के साथ भारत की यात्रा कर रहा हूं कि एक नया इतिहास रचा जाएगा।” उन्होंने कहा, “इस बार, मुझे विश्वास है, नेपाल यात्रा से कुछ नया हासिल होगा। मेरा मानना है कि नेपाल-भारत संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा। नेपाल और भारत दोनों के लिए, यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगी।”
पहले कई बार टल चुका है दौरा
बता दें कि इससे पहले भी नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के भारत दौरे पर आने की बात सामने आई थी। लेकिन, उनका भारत दौरा बार-बार किन्हीं कारणों के चलते टलता रहा और वह भारत नहीं आए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड की यह पहली विदेश और भारत यात्रा होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।