Friday, November 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरNew Education Policy: बिहार में अब 4 साल का होगा ग्रेजुएशन कोर्स,...

New Education Policy: बिहार में अब 4 साल का होगा ग्रेजुएशन कोर्स, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया बदलाव…जानें मुख्य बातें

Date:

Related stories

New Education Policy: बिहार से स्नातक कोर्स करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब यहां पर स्नातक कोर्स चार सालों का होगा। इसके बारे में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के द्वारा जानकारी दी गई है। राज्यपाल की तरफ से ये जानकारी दिया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत कई तरह के बदलाव किए गए हैं ऐसे में अब सत्र 2023-2027 से राज्य में 4 साल तक स्नातक की पढाई करवाई जाएगी। इसके लिए अलग से कमिटी भी बनाई गई है। स्नातक की पढाई के लिए अब सीएसबीएस यानि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम शुरू किया गया है। स्नातक की पढाई में हुए इस बदलाव की जानकारी राजभवन के द्वारा दी गई है।

चार वर्षीय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम की शुरुआत

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गई की च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत अब पढाई करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक सभी महाविद्यालयों में तीन साल के लिए पढ़ाई करवाई जाती थी लेकिन अब 4 स्नातक के छात्रों को 4 साल तक के लिए पढ़ना होगा। गुरुवार को बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और राज्य के कई बड़े शिक्षा अधिकारीयों के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। नए तरीके से कोर्स को बनाने साथ ही प्रथम वर्ष के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए कमिटी गठित करने का फैसला किया गया है।

इसे भी पढ़ेंःPunjab में बढ़ते कोविड केसों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, बचाव के दिए निर्देश

इस तरह से होगा नामांकन

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है कि सभी कामों को एक साथ किया जाएगा। छात्रों का नामांकन भी विश्वविद्यालय स्तर ही होगा। इसके साथ – साथ राज्य के सभी विश्वविद्यालय इससे जुड़े कामों को भी तय समय के अनुसार करना होगा। अगले साल से नामांकन केन्द्रीकृत प्रक्रिया के तहत होगी। वहीं इस बैठक में एकडमिक कैलेंडर बनाने का भी फैसला किया गया है। इस नए प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को पहले साल से ही कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीबीएससी ने छात्रों के स्नातक की पढाई को 8 सेमेस्टर में बांटा है। एक साल में छात्रों को दो सेमेस्टर पूरा करना होगा।

इसे भी पढ़ेंःHemkund Sahib Yatra 2023: 20 मई से शुरू होगी पवित्र हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा, जानें क्या है तैयारी?

 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories