Ranchi News: झारखंड वासियों के लिए बड़ी खबर है। न्यू गिरिडीह और रांची के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिर से चलाने की अनुमति मिल गई है। जी हां, अब ये ट्रेन पहले ही तरह न्यू गिरिडीह और रांची के बीच दौड़ेगी। जिससे यात्रियों का फाफी राहत मिलेगी।
17 अगस्त से इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को न्यू गिरिडीह से रवाना करेंगी।
रेल मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
बुधवार (2 अगस्त) को पूर्वी रेलवे के परामर्श दात्री समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार (31 जुलाई) को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी, ईडी कोचिंग श्रीकांत, ओएसडी वेद प्रकाश से मुलाकात की।
इस दौरान उन्हें गिरिडीह की रेल समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। काफी देर तक चर्चा करने के बाद रेल मंत्री ने न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन को मंजूरी दे दी।
कोलकाता तक ट्रेन चलाने पर बनी सहमति
उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से न्यू गिरिडीह टू पटना-कोलकाता ट्रेन चलाने पर भी चर्चा हुई। जिस पर लगभग सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस ट्रेन को मंजूरी मिल जाती है तो
न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलमार्ग से पटना-कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। जिससे यात्रियों का काफी फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में गिरिडीह चैंबर के पूर्व उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जालान और सचिव प्रमोद कुमार मौजूद थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।