Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi कैंट इलाके में जल्द बनेगा नया इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय, सरकार...

Delhi कैंट इलाके में जल्द बनेगा नया इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी में क्या मिला? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Schools Bomb Threat: "जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।" इस धमकी भरे संदेश को लेकर आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनी मची है।

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Delhi Assembly Election से पहले Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक! महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के बाद 2100 रुपए देने का वादा

Delhi Assembly Election: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 'मुफ्त' की गूंज सुनाई दे रही है। सत्तारुढ़ दल AAP ने इसी कड़ी में खास समीकरण साधते हुए बड़ा कदम उठाया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले ऐलान किया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

Delhi: राजधानी दिल्ली में जल्द नए इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय का निर्माण किया जाएगा। 27 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रोजेक्ट को बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। बता दें कि, राजधानी दिल्ली में इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के नए मुख्यालय को दिल्ली कैंट इलाके में बनाया जाएगा। इसी कड़ी में इस प्रोजेक्ट के तहत आ रहे पेड़ों को काटने और उन्हें ट्रांसप्लांट करने की फाइल को मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में जल्द ही दिल्ली कैंट इलाके में इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के नए मुख्यालय का निर्माण किया जाएगा।

अधिकारियों के लिए बनाया जाएगा मेस और कैंप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रोजेक्ट के तहत आ रहे पेड़ों को हटाने और उन्हें ट्रांसप्लांट करने की मंजूरी मिलने के बाद अत्याधुनिक आईडीए कांपलेक्स के निर्माण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि, इस कॉन्प्लेक्स में अधिकारियों का मेस और कैंप बनाया जाएगा। गौरतलब है कि, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली में इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के नए मुख्यालय को बनवाने में आड़े आ रहे 114 पेड़ों को काटने और उनके ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भेजा था। दिल्ली सरकार को प्रस्ताव मिलने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्र के हित में बताते हुए सभी शर्तें मंजूर कर दी है।

Also Read: Hayasa Ira के ये जबरा फीचर्स देख लिए तो भूल जाओगे Bajaj Chetak और Bounce Infinity स्कूटर, कम में देगा ज्यादा मजा

दिल्ली सरकार के के दिशा निर्देश

ऐसे में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद केंद्र रक्षा मंत्रालय की शर्त के अनुसार इस प्रोजेक्ट में काटे जा रहे 114 पेड़ों में से 60 पेड़ों का ट्रांसप्लांट किया जाएगा। वही 54 पेड़ों को काटा जाएगा जिसके बदले सरकार 10 गुना अधिक यानी करीबन 1140 आत्मिक नए पौधे लगाए गी। इसी के साथ दिल्ली सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रक्षा मंत्रालय अगले 7 वर्षों तक इन पेड़ों के रखरखाव की जिम्मेदारी लेगी। दिल्ली सरकार द्वारा मंजूरी प्रस्ताव के अनुसार पेड़ों को हटाने और उनके ट्रांसप्लांट के बदले रक्षा मंत्रालय दिल्ली की मिट्टी और जलवायु को ध्यान में रखते हुए उसी हिसाब से पौधे लगाएगी। इनमें नीम, अमलतास, पीपल, पिलखन, गूलर, बरगद, देसी कीकर और अर्जुन के पेड़ शामिल हैं। बता दें कि, इन पेड़ों को गैर वन एरिया में 6 से 8 फीट ऊंचाई के पौधे के रूप में लगाया जाएगा।

Also Read: बाहर की गर्मी से हो चुके हैं परेशान तो आज ही लाएं ये छोटू सा Folding Fan, पसीने की पल में कर देगा छुट्टी

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories